CG GRAMIN DAK SEVAK RECRUITMENT 2021, 10वी पास वालों के लिए छत्तीसगढ़ डाक विभाग में कुल 1137 पदों पर बंफर भर्ती

Gramin Dak Sevak Recruitment 2021 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ डाक विभाग में  कुल 1137 पदों पर नई vacancy निकाली गई है जिसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य के बेरोजगार युवाओं से ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए है,इस पोस्ट मे आपको छत्तीसगढ़ राज्य मे निकली हुई  ग्रामीण डाक सेवक , ब्रांच पोस्ट मास्टर और सहायक ब्रांच पोस्ट मास्टर ,के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ,सिलेक्शन किस प्रकार होगी ,सैलरी कितनी मिलेगी,आयु सीमा क्या रखी गई है तथा Gramin dak sevak vacancy के लिए आवेदन कब से कब तक कर सकते है सारी जानकारी आज के इस पोस्ट मे आपको जानने को मिलेगा erojgarsamachar.com मे दिये गए सभी जानकारी को पढ़ ले उसके बाद ही Gramin Dak Sevak Job के लिए आवेदन प्रेषित कर सकते है  । postman recruitment 2021, postman recruitment 2021 apply online, postman recruitment cg, Gds vacancy in cg
Dak Sevak,Branch PostMaster and Assistant Branch postmaster jobs

पदों का नाम (Name of Post):-

कुल पद – 1137 पद

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
  1. ग्रामीण डाक सेवक
  2.  ब्रांच पोस्ट मास्टर
  3.  सहायक ब्रांच पोस्ट मास्टर

शैक्षणिक योग्यता (Qualification):-

 Gramin Dak Seva {GDS} vacancy 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम 1० वी पास साथ मे 6 माह का बेसिक कम्प्युटर ज्ञान होना चाहिए  ज्यादा जानकारी के लिए {Cg Job Notification} का अवलोकन कर सकते हैं

 

आयु सीमा (Age Limit) :-

Cg Dak Sevak vacancy 2021 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी की आयु  कम से कम 8 मार्च 2021 के अनुसार 18 से 40 वर्ष के मध्य होना चाहिए आयु मे छुट की ज्यादा जानकारी के लिए Official Notification का अवलोकन कर सकते हैं। 

 

वेतनमान :- (Salary in Dak Sevak):-

  Gramin Dak Sevak salary की बात करते है तो इस पोस्ट मे कार्य के अनुसार सैलरी मिलती है ।  
पोस्ट का नाम 4 घंटे काम करने पर 5 घंटे काम करने पर
  1. ग्रामीण डाक सेवक
  2.  सहायक ब्रांच पोस्ट मास्टर
10000/- 12000/-
3.ब्रांच पोस्ट मास्टर 12000/- 14500/-
 

सिलेक्शन प्रक्रिया (Selection Process) :-

Cg Gramin Dak sevak के लिए Selection करने के लिए छत्तीसगढ़ से प्राप्त आवेदनों मे से कक्षा 10 वी उत्तीर्ण प्रतिशत के अनुसार मेरिट सूची तैयार की जाएगी उसके पश्चात संबन्धित पोस्ट के लिए भर्तियाँ ली जाएगी । 

 

आवेदन कैसे करें  (How To Apply) :-

 छत्तीसगढ़ मे निकली डाक सेवक के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा । 

See also  छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List
  • सबसे पहले अपने कम्प्युटर या मोबाइल के गूगल मे सर्च करे – GDS 
  • फिर आपको सबसे पहले वाले लिंक appost.in पर क्लिक करना होगा । 
  • आपको इस प्रकार से दिखाई देने लगेगा – 
    cg gramin dak sevak jobs
  • अब आपको दिख रहे Registration पर क्लिक करना होगा । 
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद दूसरा  स्टेप जो कि Fee Payment  की है ।  
  • अब तीसरा स्टेप मे आपको दस्तावेज़ अपलोड और  Post preferences अपने जिले  के अनुसार दे सकते है । 
  • अंत मे भविष्य मे काम आने वाली प्रिंट आउट को निकाल कर और संभाल का जरूर रेखे । 
 

आवेदन करने के लिए क्या – क्या होना चाहिए – 

  • दसवी का मार्क शीट होना चाहिए ।
  • पास पोर्ट साइज फोटो होना चाहिए ।
  • मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • सिग्नेचर होना चाहिए ।
  • फीस …
 
इन्हे भी चेक करे :- 
8वी पास सरकारी नौकरी – Click Here
10वी पास सरकारी नौकरी – Click Here 
12वी पास सरकारी नौकरी – Click Here 
 

आवेदन फीस  (Application Fees):-

छत्तीसगढ़ ग्रामीण डाक सेवक के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को 100/- ऑनलाइन फीस भुगतान करना होगा इसके संबंध में और ज्यादा जानकारी के लिए Official Notification देख  सकते हैं।
 

महत्वपूर्ण तिथियाँ (important dates ):-

आवेदन  करने  की   प्रारम्भिक तिथि :- 08-03-2021

आवेदन  करने  की   अंतिम  तिथि :-  07-04-2021
ग्रामीण डाक सेवक मेरिट लिस्ट :-  
 


Gramin Dak Sevak Recruitment Pdf

Gramin Dak Sevak Recruitment Result 2021

जिन मित्रों ने ग्रामीण डाक सेवक के लिए आवेदन भरे हुये है उनको अब  इंतिज़ार होगा Resutl की तो आप सबको बता देना चाहता हूँ कि जिन दोस्तों ने डाक सेवक कि फार्म भरे होंगे वे मई या जून  मे  मेरिट लिस्ट कि जानकारी अपलोड कर दिया जाएगा इसके संबंध मे जानकारी के लिए हमेशा www.erojgarsamachar.com का अवलोकन प्रतिदिन करते रहे ।

छत्तीसगढ़ रोजगार समाचार के बारे मे जानकारी के लिए Erojgarsamachar.com का अवलोकन करते रहे !

Leave a Comment

error: Content is protected !!