CTET EXAM.2020 के लिए अभ्यर्थी अब फिर से कर सकेंगे परीक्षा केन्द्रो का चयन
CTET EXAM DATE 2020-21, Ctet Exam Date 2020 Latest News in hindi,
5 जुलाई 2020 को होने वाली CTET Exam कोविड -19 संक्रमण के कारण के निरस्त कर दिया गया था जिसके लिए अब नया नोटिफ़िकेशन देखने को मिलेगा यानि की अब केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 31 जनवरी 2021 को होगी ।
कोविड -19 संक्रमण को देखते हुये कई उम्मीदवारों ने परीक्षा केंद्र बदलने का आग्रह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल से किया गया था, जिसको केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने ध्यान मे रखते हुये 7 नवम्बर से 16 नवम्बर सुबह 11:59 तक परीक्षा केन्द्रो का चयन करने का दोबारा अवसर दिया गया है ।
पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें ।
संसोधित परीक्षा केन्द्रों की नयी सूची –
- बिलासपुर
- दुर्ग / भिलाई
- मैनपुरी
- गोंडा
- देवरिया
- शाहजहाँपुर
- बिजनौर
- लुधियाना
- गोपालगंज
- नागो
- बेगूसराय
- लखीमपुर
- पुर्णिमा
- रोहतास
- सारण
- जमशेदपुर
- अंबेडकर नगर
- बुलंदशहर
- प्रतापगढ़
- सीतापुर
- उधमसिंह नगर
- हजारीबाग
- सहरसा
इस प्रकार से अब कुल 23 और नये परीक्षा केन्द्रो को शामिल किया गया है । पहले परीक्षा,देश के 112 शहरो मे होने वाली थी जो की वर्तमान मे बढ़ाकर 135 कर दिया गया है ।
सभी परीक्षा केन्द्रों को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here
परीक्षा केन्द्रों मे भूल सुधार (Correction) के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here
टीप -: सरकारी नौकरियों के बारे मे जानने के लिए प्रतिदिन E rojgar samachar .com का अवलोकन जरूर करते रहें ।