छत्तीसगढ़ में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से निकली भर्ती : आवेदन की अंतिम तिथि 14/10/2024

By Loman Kumar

Updated On:

panchayat evam gramin vikas cg
Follow Us

छ०ग० शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय, महानदी भवन नया रायपुर द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियाँ निकली हुई है जिसके लिए योग्य उम्मीदवार से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) प्रकोष्ठ योजनान्तर्गत स्वीकृत पद के विरूद्व जिला पंचायत /जनपद पंचायत में आवेदन आमंत्रित किया गया है आवेदन करने की इच्छुक समस्त उम्मीदवार अंतिम तिथि तक विभाग को आवेदन कर सकते हैं

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तहत निकली  प्रशिक्षण / आवास समन्वयक , विकासखण्ड समन्वयक , तकनीकी सहायक और  डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, पदों के लिए ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है |

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी :-

विभाग का नाम :- पंचायत एवं ग्रामीण विकास
भर्ती / परीक्षा का नाम :-सीधी भर्ती
आवेदन का माध्यम :-ऑफलाइन
नौकरी का स्थान :-छत्तीसगढ़ 

इसे भी देखें  ➡  छ.ग. व्यापम में 3000 से अधिक पदों पर भर्ती

(1) जिला पंचायत /जनपद पंचायत जिला बलोदाबज़ार भाठापारा में रिक्त पद एवं पदों की संख्या –

पद नाम –पदों की संख्या –
सहायक प्रोग्रामर 01
लेखापाल 01
विकासखण्ड समन्वयक01
तकनीकी सहायक03
डाटा एण्ट्री ऑपरेटर01
आवेदन हेतु पीडीऍफ़ डाउनलोड

(2) जिला पंचायत /जनपद पंचायत जिला बस्तर में रिक्त पद एवं पदों की संख्या –

पद नाम –पदों की संख्या –
प्रशिक्षण / आवास समन्वयक01
विकासखण्ड समन्वयक01
तकनीकी सहायक02
डाटा एण्ट्री ऑपरेटर01
आवेदन हेतु पीडीऍफ़ डाउनलोड

आयु सीमा :-

आवेदक की आयु सीमा 01 जनवरी 2024 के अनुसार कम से कम 21वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए आयु  सम्बंधित छुट के लिए Notification का अवलोकन कर सकते है |

शैक्षणिक योग्यता :-

pradhan mantri awas yojana gramin, के अंतर्गत निकली पद के लिए योग्यता निम्न अनुसार है –

पद नाम –योग्यता –
सहायक प्रोग्रामर बी.ई. / बी.टेक अथवा कार्यानुभव
लेखापाल बी.ई. / बी.टेक अथवा कार्यानुभव
विकासखण्ड समन्वयकन्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उपाधि
तकनीकी सहायकबी.ई. / बी.टेक अथवा कार्यानुभव
डाटा एण्ट्री ऑपरेटरकक्षा 12वी उत्तीर्ण / एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा

वेतनमान :- 

pradhan mantri awas yojana के पद पर कार्य करने पर आपको प्रतिमाह वेतनमान दिया जायेगा |

पद नाम –वेतनमान –
सहायक प्रोग्रामर 35165 /-
लेखापाल 23350/-
विकासखण्ड समन्वयक39875/-
तकनीकी सहायक35165/-
डाटा एण्ट्री ऑपरेटर23350/-

आवेदन फीस :-

छत्तीसगढ़ प्रधान मंत्री आवास योजना में आवेदन करने के लिए केवल ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा जिसके लिए आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा हुआ लिफाफा पंजीकृत / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैंव्यक्तिगत या अन्य माध्यम से तथा निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा । 

ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल PDF का अवलोकन कर सकते है ,

आवेदन भेजने का पता :-

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत –(जिला नाम –)
पिन कोड ——————– (छ गढ़ )

e rojgar
Press Now

चयन प्रक्रिया  –

1- प्रशिक्षण / आवास समन्वयक (संविदा) के लिए मेरिट अंकों का निर्धारण :- हायर सेकेण्ड्री में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 20 अंक । अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 30 अंक । शासकीय एवं गैर शासकीय कार्य का अनुभव पर 100 अंकों का Weightage देते हुये प्रत्येक वर्ष हेतु 04 अंक (अधिकतम 20 अंक निर्धारित ) । कम्प्युटर प्रायोगिक परीक्षा पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 20 अंक । साक्षात्कार पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 10 अंक | 

प्राथमिकताः- 

1- उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में कार्य अनुभव को प्राथमिकता 

2- निर्माण कार्य से संबंधित प्रशिक्षण कार्य को प्राथमिकता । 

3- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्य को प्राथमिकता । 

2 – विकासखण्ड समन्वयक (संविदा) के लिए मेरिट अंकों का निर्धारण :- हायर सेकेण्ड्री में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 20 अंक । अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 30 अंक । शासकीय एवं गैर शासकीय कार्य का अनुभव पर 100 अंकों का Weightage देते हुये प्रत्येक वर्ष हेतु 04 अंक (अधिकतम 20 अंक निर्धारित ) । कम्प्युटर प्रायोगिक परीक्षा पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 20 अंक । साक्षात्कार पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 10 अंक | 

प्राथमिकताः- 

1- उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में कार्य अनुभव को प्राथमिकता

2- निर्माण कार्य से संबंधित कार्य अनुभव को प्राथमिकता । 

3- तकनीकी सहायक (संविदा) के लिए मेरिट अंकों का निर्धारण :- हायर सेकेण्ड्री में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 20 अंक । अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 30 अंक । शासकीय कार्य का अनुभव पर 100 अंकों का Weightage देते हुये प्रत्येक वर्ष हेतु 04 अंक (अधिकतम 20 अंक निर्धारित) । कम्प्युटर प्रायोगिक परीक्षा पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 20 अंक । साक्षात्कार पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 10 अंक । 

प्राथमिकताः-

शासकीय व गैर शासकीय संस्थाओं में निर्माण कार्य में कार्य अनुभव को प्राथमिकता । 

4 – डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (संविदा) के लिए मेरिट अंकों का निर्धारण :- हायर सेकेण्ड्री में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 30 अंक । अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 30 अंक । शासकीय कार्य का अनुभव पर 100 अंकों का Weightage देते हुये प्रत्येक वर्ष हेतु 04 अंक (अधिकतम 20 अंक निर्धारित ) । कम्प्युटर प्रायोगिक परीक्षा पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 20 अंक ।

आवेदन भेजने हेतु दस्तावेज –

  • मार्कसीट
  • आवेदन पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट फोटो
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
  • स्वप्रमाणित होना चाहिय

Loman Kumar

नमस्ते ! मेरा नाम लोमन कुमार है | मै पिछले 4 सालों से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ | मै रोजगार समाचार, सामान्य ज्ञान , करेंट अफेयर्स , जॉब्स प्रोफाइल और फ्री नोट्स  की  जानकारी आसान भाषा में निरंतर देने का प्रयास करता हूँ,अतः लोगो को सही और सटीक जानकारी देना ही मेरा उद्देश्य है !

Leave a Comment