Interesting Gk Question: वह क्या है जो साल में 1 बार आता है, महीने में 2 बार आता है, हफ्ते में 4 बार आता है, दिन में 6 बार आता है ?

By Loman Kumar

Updated On:

Follow Us

वह क्या है जो साल में 1 बार आता है , महीने में 2 बार आता है , हफ्ते में 4 बार आता है, और दिन में 6 बार आता है क्या आपको इसका जवाब पता है आज इस पोस्ट में हम IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ ऐसे Interesting Question को आपके लिए लेकर आए हैं जिसका जवाब आप में से बहुत लोगों को पता होगा और बहुत लोगों को पता भी नहीं होगा, क्योंकि कुछ सवालों का जवाब किताबों में ढूंढने पर भी नहीं मिलता और ना ही कोई नोट्स में लेकिन फिर भी ऐसे सवाल अक्सर देखने और सुनने को मिल ही जाता है तो ऐसा क्या Question हो सकता है चलिए बारी-बारी से इस पोस्ट के माध्यम से देखेंगे ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

प्रश्न – वह क्या है जो साल में 1 बार आता है ,महीने में 2 बार आता है ,हफ्ते में 4 बार आता है,और दिन में 6 बार आता है ?

इस प्रश्न का उत्तर आपको निचे देखने को मिलेगा

प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जो मई में होती है दिसंबर में नहीं, आग में होती है पर पानी में नहीं ?

उत्तर :- गर्मी

प्रश्न – विश्व कछुआ दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर :- 23 मई

प्रश्न – क्या चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है परन्तु उसका रहना घर में ही होती है ?

उत्तर :- नमक (और क्या हो सकता है कमेंट में जरुर बताइयेगा )

प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम कभी नहीं खरीद सकते ?

उत्तर :- शिक्षा

प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जो हमें खाने से पहले नहीं दिखती है ?

उत्तर :- ठोकर

प्रश्न – क्या आपको पता है वह कौन सी चीज है जिसे खाने के लिए खरीदी जाती है मगर खाई नहीं जाती ?

उत्तर – थाली या प्लेट

प्रश्न – ऐसी कौन सी वस्तु है जो खरीदते वक्त काली होती है, उपयोग करते समय लाल हो जाती है और बाद में सफेद हो जाती है बताओ क्या ?

उत्तर :- कोयला

प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जिसे खरीदते समय हरी होती है लेकिन इस्तेमाल करने पर लाल हो जाती है ?

उत्तर :- मेहंदी / पान

प्रश्न – वह कौन सी चीज है जिसे जब तक भोजन मिलता रहता है तब तक तो जीवित रहती है और जैसे ही पानी पिला दिया जाता है तो मर जाती है बताओ क्या ?

उत्तर :- आग

प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती है और जो कभी कम नहीं हो सकती है ?

उत्तर :- उम्र

प्रश्न 1 का सही जवाब है – अंग्रेजी के F latter ज्यादा जानकारी के लिए विडियो को देखें |

 इसी तरह से और नयी – नयी Interesting Gk के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जरुर ज्वाइन करें |

e rojgar

Loman Kumar

नमस्ते ! मेरा नाम लोमन कुमार है | मै पिछले 4 सालों से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ | मै रोजगार समाचार, सामान्य ज्ञान , करेंट अफेयर्स , जॉब्स प्रोफाइल और फ्री नोट्स  की  जानकारी आसान भाषा में निरंतर देने का प्रयास करता हूँ,अतः लोगो को सही और सटीक जानकारी देना ही मेरा उद्देश्य है !

Leave a Comment