# जिला पंचायत में नई भर्ती Cg Zila Panchayat Recruitment

 Zila Panchayat, Recruitment 2021 जिला पंचायत, दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ ने कुल 14 पदों पर नई Cg Govt Job निकाली है जिसके अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्षेत्रीय समन्वयक, चपरासी जैसे विभिन्न पदो के लिए New Job प्रकाशित किया है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार Zila Panchayat Vacancy 2021, के लिए आवेदन करने से पूर्व रोजगार संबन्धित दिये गए सभी जानकारी को पढ़ ले उसके बाद ही Zila Panchayat job के लिए आवेदन करे । 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
cg job kind

data Entry operator,Area Coordinator, Poen Jobs In Zila Panchayat

 

पदों का नाम (Name of Post):-

कुल पद – 14 पद

  1. लेखा सह Mis सहायक – 05
  2.  डाटा एंट्री ऑपरेटर – 01
  3. क्षेत्रीय समन्वयक – 07
  4. चपरासी – 01

शैक्षणिक योग्यता (Qualification):-

Zila Panchayat vacancy 2021 के लिए अभ्यर्थी के पास कम से कम 12 वी के साथ कम्प्युटर मे डिप्लोमा / स्नातक पास / टैली /8वी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संबन्धित पदों के लिए आवेदन कर सकते है ज्यादा जानकारी के लिए (Cg Job Notification) का अवलोकन कर सकते हैं

 

आयु सीमा (Age Limit) :-

Cg Zila Panchayat dantewada vacancy 2021 के लिए अभ्यर्थी की आयु  कम से कम 21 से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए ज्यादा जानकारी के लिए Official Notification का अवलोकन कर सकते हैं। 

 

इन्हे भी चेक करे :- 

वेतनमान :- (Salary in Zila Panchayat):-

Cg dantewada vacancy 2021 के अंतर्गत निकली कुल 14 पदों के लिए सैलरी 10,140 से 22,000/-  रहेगा सैलरी के बारे मे और ज्यादा जानकारी के लिए official Pdf का अवलोकन कर सकते है । 
 

 

See also  कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर में सहायक ग्रेड-3 और स्टेनोग्राफर हिंदी के लिए सीधी भर्ती, अंतिम तिथि 31/07/2023

सिलेक्शन प्रक्रिया (Selection Process) :-

Cg NRLM”Bihan” Dantewada के लिए Selection प्रक्रिया निम्न अनुसार होगी –

 

 

  1. सर्व प्रथम आपके शैक्षणिक योग्यता को देखा जाएगा । 
  2. डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए अलग से कौशल परीक्षा लिया जाएगा । 
  3. क्षेत्रीय समन्वयक पद हेतु ग्रामीण आजीविका मिशन मे कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए । 
 

आवेदन कैसे करें  (How To Apply) :-

बिहान योजना का वैकेंसी 2021, में निकली कुल 14 पदों के लिए आवेदन केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा ज्यादा जानकारी हेतु नीचे दिये गए PDF का अवलोकन कर सकते है 

पता :-  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दंतेवाड़ा {छ गढ़ }
 

आवेदन फीस  (Application Fees):-

NRLM के अंतर्गत निकली सभी संबन्धित पदों के लिए आवेदन करने के लिए फीस पोस्ट मास्टर के अनुरूप होगी  ज्यादा जानकारी के लिए Official Notification देख  सकते हैं। 
 

महत्वपूर्ण तिथियाँ (important dates and days):-

आवेदन  करने  की   प्रारम्भिक तिथि :- 03-03-2021

आवेदन  करने  की अंतिम तिथि :-  31-03-2021
 
इन्हे भी चेक करे :- 

zila panchayat dantewada recruitment pdf
error: Content is protected !!