मोहला मानपुर चौकी में विभिन्न पदों पर भर्ती आवेदन आज ही करें : Mohla-Manpur-Ambagarh Chowki Vacancy

By Loman Kumar

Published On:

Follow Us

Mohla-Manpur-Ambagarh Chowki Vacancy : महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत जिला स्तर पर संविदा मासिक नियुक्ति हेतु निर्धारित शैक्षणिक अहर्ताधारी आवेदकों से आवेदन पंजीकृत डाक या फिर स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 06 जनवरी 2025 शाम 5:30 बजे तक आवेदन आमंत्रित की गई है आवेदन करने का पता और पदों की जानकारी निचे दी गई है –

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

पद एवं पदों की जानकारी –

पद नामपदों की संख्या
सहायक परियोजना अधिकारी01 पद
समन्वयक01 पद
कंप्यूटर प्रोग्रामर01 पद
लेखापाल01 पद

शैक्षणिक योग्यता –

स्नातक/ स्नातकोत्तर की डिग्री एवं बी ई कंप्यूटर साइंस / बी टेक योग्यताधारी अपने रुचि के अनुसार पद का चयन करें |

टीप :- ज्यादा जानकारी के लिए पीडीऍफ़ का अवलोकन करें |

आयुसीमा –

महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत निकली पदों पर कार्य करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए। 

वेतनमान की जानकारी –

पद नामसैलरी
सहायक परियोजना अधिकारी15600/- से 39100/-
समन्वयक15600/- से 39100/-
कंप्यूटर प्रोग्रामर15600/- से 39100/-
लेखापाल5200/- से 20200/-

Mohla-Manpur-Ambagarh Chowki के लिए आवेदन कैसे करें –

मोहला मानपुर चौकी भर्ती के लिए आवेदन निम्न स्टेप को फालो करते हुए भरें –

  • सबसे पहले विभाग के वेबसाइट mohla-manpur-ambagarhchowki.cg.gov.in पर जायें।
  • मेनु बार में सूचना पट या नोटिस सैक्‍शन का चयन करें।
  • इस भर्ती के लिए भर्ती विज्ञापन ढूंढे और उसे डाऊनलोड करें।
  • अब सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पूरा पढ़ें एवं योग्‍य होने पर ही आवेदन करें।
  • महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन के माध्यम से दिनांक 06 जनवरी 2025 शाम 5:30 बजे से पहले तक आवेदन करें |

आवेदन भेजने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

Mohla-Manpur-Ambagarh Chowki Vacancy 2024 के लिए निम्नलिखित दस्तावेज का होना जरुरी है –

  • पासपोर्ट फोटो ।
  • आधार कार्ड ।
  • दसवी एवं स्नातक / डिग्री डिप्लोमा का मार्कशीट ।
  • अनुभव प्रमाण पत्र । (ऑप्शनल)
  • जाति एवं निवास प्रमाण पत्र |
  • मोबाइल नंबर / इमेल आईडी

महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना भर्ती के लिए आवेदन भेजने का पता –

परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन जिला मोहला मानपुर अ . चौकी के पते पर प्रेषित किया जा सकेगा ।

आवेदन करने की अंतिम तिथि –

प्रारंभिक तिथि –17 दिसम्बर 2024
अंतिम तिथि –06 जनवरी 2025

चयन प्रक्रिया –

  • सम्बंधित पदों के लिए चयन आपके प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट सूचि तैयार करके इंटरव्यू एवं कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा |
  • चयन के सम्बन्ध में और ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल Notification का अवलोकन जरुर करें |

Mohla manpur ambagarh chowki vacancy 2024 notification –

विषयलिंक
विभागीय वेबसाइट –देखें
पीडीऍफ़ लिंक –देखें
अन्य नौकरियां – देखें

Loman Kumar

नमस्ते ! मेरा नाम लोमन कुमार है | मै पिछले 4 सालों से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ | मै रोजगार समाचार, सामान्य ज्ञान , करेंट अफेयर्स , जॉब्स प्रोफाइल और फ्री नोट्स  की  जानकारी आसान भाषा में निरंतर देने का प्रयास करता हूँ,अतः लोगो को सही और सटीक जानकारी देना ही मेरा उद्देश्य है !

Leave a Comment