मिशन शक्ति अंतर्गत निकली महिलाओं के लिए भर्ती : अंतिम तिथि 24 -01 -2025

By Loman Kumar

Published On:

mahila sashaktikarna yojna bharti
Follow Us

Mishan Shakti Yojna : भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा एवं बचाव हेतु एक अंब्रेला योजना यानी कि मिशन शक्ति की शुरुआत की गई है मिशन शक्ति के अंतर्गत सभी आने वाले योजनाओं का क्रियान्वयन करवाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत जेंडर विशेषज्ञ और अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ के लिए नई नोटिफिकेशन जारी की गई है इसके लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए प्रारूप को देखने के बाद संबंधित पदों के लिए आवेदन 24 जनवरी 2025 पूर्व कर सकते हैं ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
विभाग का नाम –महिला एवं बाल विकास विभाग
भर्तीसंविदा भर्ती
जॉब स्थानछत्तीसगढ़

पद एवं पदों की जानकारी –

जेंडर विशेषज्ञ – 01 पद (ST)

अनुसन्धान एवं परिक्षण विशेषज्ञ – 01 पद (ST)

शैक्षणिक योग्यता –

स्नातक/ स्नातकोत्तर की डिग्री योग्यताधारी अपने रुचि के अनुसार पद का चयन करें |

टीप :- ज्यादा जानकारी के लिए पीडीऍफ़ का अवलोकन करें |

आयुसीमा –

एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत निकली पदों पर कार्य करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 से 45 वर्ष के मध्य होना चाहिए। 

वेतनमान की जानकारी –

पद नामसैलरी
जेंडर विशेषज्ञ 31450/-
अनुसन्धान एवं परिक्षण विशेषज्ञ27740/-

आवेदन कैसे करें –

Mishan Shakti Yojna भर्ती के लिए आवेदन निम्न स्टेप को फालो करते हुए भरें –

  • सबसे पहले विभाग के वेबसाइट cgwcd.gov.in पर जायें।
  • मेनु बार में सूचना पट या नोटिस में भर्ती सैक्‍शन का चयन करें।
  • इस भर्ती के लिए भर्ती विज्ञापन ढूंढे और उसे डाऊनलोड करें।
  • अब सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पूरा पढ़ें एवं योग्‍य होने पर ही आवेदन करें।
  • जेंडर विशेषज्ञ और अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ के लिए इच्छुक उम्मीदवार स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक (ऑफलाइन) के माध्यम से दिनांक 24 जनवरी 2025 से पहले तक आवेदन करें |

आवेदन भेजने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

जेंडर विशेषज्ञ और अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ के लिए निम्नलिखित दस्तावेज का होना जरुरी है –

  • पासपोर्ट फोटो ।
  • आधार कार्ड ।
  • दसवी एवं स्नातक / डिग्री डिप्लोमा का मार्कशीट ।
  • अनुभव प्रमाण पत्र । (ऑप्शनल)
  • जाति एवं निवास प्रमाण पत्र |
  • मोबाइल नंबर / इमेल आईडी

आवेदन भेजने का पता –

आयुक्त संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग इंद्रावती भवन, ब्लॉक 1 द्वितीय तल नया रायपुर 492002 के पते पर प्रेषित किया जा सकेगा ।

आवेदन करने की अंतिम तिथि –

प्रारंभिक तिथि –23 दिसम्बर 2024
अंतिम तिथि –24 जनवरी 2025

चयन प्रक्रिया –

  • जेंडर विशेषज्ञ और अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ के लिए चयन आपके प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट सूचि तैयार करके इंटरव्यू एवं कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा |
  • चयन के सम्बन्ध में और ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल Notification का अवलोकन जरुर करें |

Mahila bal vikas vibhag bharti notification pdf –

विषयलिंक
विभागीय वेबसाइट –देखें
पीडीऍफ़ लिंक –देखें
अन्य नौकरियां – देखें

Loman Kumar

नमस्ते ! मेरा नाम लोमन कुमार है | मै पिछले 4 सालों से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ | मै रोजगार समाचार, सामान्य ज्ञान , करेंट अफेयर्स , जॉब्स प्रोफाइल और फ्री नोट्स  की  जानकारी आसान भाषा में निरंतर देने का प्रयास करता हूँ,अतः लोगो को सही और सटीक जानकारी देना ही मेरा उद्देश्य है !

Leave a Comment