छतीसगढ़ में आठवी एवं स्नातक पास भर्ती : आवेदन की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2025

By Loman Kumar

Published On:

koriya jila jobs
Follow Us

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर जिला कोरिया छ०ग० अंतर्गत संविदात्मक नियुक्ति के रूप में कार्यालय सहायक / क्लर्क, एवं कार्यालय भृत्य (मुशी / अटेन्डेंट) कर्मचारियों के निम्नांकित रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरिया, बैकुण्ठपुर में दिनाँक 06/02/2025 के संध्या 05:00 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं:-

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
विभाग का नाम –जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
भर्तीसंविदा भर्ती
जॉब स्थानबैकुण्ठपुर जिला कोरिया छ०ग०

पद एवं पदों की जानकारी –

कार्यालय सहायक / क्लर्क – 02 पद

कार्यालय भृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट) – 02 पद

शैक्षणिक योग्यता –

कार्यालय सहायक / क्लर्क – स्नातक एवं कंप्यूटर का ज्ञान |

कार्यालय भृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट) – कक्षा आठवी उत्तीर्ण होना चाहिए |

टीप :- ज्यादा जानकारी के लिए पीडीऍफ़ का अवलोकन करें !

आयुसीमा –

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर जिला कोरिया छ०ग० अंतर्गत निकली पदों पर कार्य करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 से 45 वर्ष के मध्य होना चाहिए। 

वेतनमान की जानकारी –

पद नामसैलरी
कार्यालय सहायक / क्लर्क15000/-
कार्यालय भृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट) 9000/-

आवेदन कैसे करें –

कार्यालय सहायक / क्लर्क एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट) भर्ती के लिए आवेदन निम्न स्टेप को फालो करते हुए भरें –

  • सबसे पहले विभाग के वेबसाइट https://korea.dcourts.gov.in पर जायें।
  • मेनु बार में सूचना पट या नोटिस में भर्ती सैक्‍शन का चयन करें।
  • इस भर्ती के लिए भर्ती विज्ञापन ढूंढे और उसे डाऊनलोड करें।
  • अब सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पूरा पढ़ें एवं योग्‍य होने पर ही आवेदन करें।
  • कार्यालय सहायक / क्लर्क एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट) के लिए इच्छुक उम्मीदवार स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक (ऑफलाइन) के माध्यम से दिनांक 06 फरवरी 2025 से पहले तक आवेदन करें |

आवेदन भेजने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

कार्यालय सहायक / क्लर्क एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट) के लिए निम्नलिखित दस्तावेज का होना जरुरी है –

  • पासपोर्ट फोटो ।
  • आधार कार्ड ।
  • आठवी / दसवी एवं स्नातक / डिग्री डिप्लोमा का मार्कशीट ।
  • अनुभव प्रमाण पत्र । (ऑप्शनल)
  • जाति एवं निवास प्रमाण पत्र |
  • मोबाइल नंबर / इमेल आईडी

आवेदन भेजने का पता –

कार्यालय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक , सेवा प्राधिकरण कोरिया बैकुण्ठपुर जिला कोरिया छ०ग० 497335 के पते पर प्रेषित किया जा सकेगा ।

आवेदन करने की अंतिम तिथि –

प्रारंभिक तिथि –10 जनवरी 2025
अंतिम तिथि –06 फरवरी 2025

चयन प्रक्रिया –

  • कार्यालय सहायक / क्लर्क के लिए चयन लिखित परीक्षा एवं कौशल परीक्षा लिया जायेगा |
  • कार्यालय भृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट) के लिए आपके प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट सूचि तैयार करके 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा |
  • चयन के सम्बन्ध में और ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल Notification का अवलोकन जरुर करें |

कार्यालय सहायक / कर्क एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट) pdf –

विषयलिंक
विभागीय वेबसाइट –देखें
पीडीऍफ़ लिंक –देखें
अन्य नौकरियां – देखें

Loman Kumar

नमस्ते ! मेरा नाम लोमन कुमार है | मै पिछले 4 सालों से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ | मै रोजगार समाचार, सामान्य ज्ञान , करेंट अफेयर्स , जॉब्स प्रोफाइल और फ्री नोट्स  की  जानकारी आसान भाषा में निरंतर देने का प्रयास करता हूँ,अतः लोगो को सही और सटीक जानकारी देना ही मेरा उद्देश्य है !

Leave a Comment