नमस्कार साथियों इस पोस्ट के माध्यम से Cg Deled Bed Counselling Merit List कैसे देखेंगे इसके बारे में जानने वाले इस लिए इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े और अंत में कमेट करके अपना राय और सुझाव हम तक जरुर प्रेषित करें तो चलिए देखें Cg Deled Counselling Merit List और Cg Bed Counselling Merit List को देखने का तरीका –

Chhattisgarh Deled / Bed merit List जारी हो चुकी है अगर आप भी आवेदन किये है और अपना नाम किसी संस्था में आया है या नहीं जानने के लिए, निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके लिस्ट में अपना नाम देख सकते है या निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर सकते है
- सबसे पहले SCERT की ऑफिसियल साइट https://cgscert.com/online/ की इस लिंक पर जाना होगा l
- अब आप इस प्रोग्राम के लिए आवेदन किये है उसका चयन करें और Click To Loging के बटन पर क्लिक करें l
- अब आपको कट ऑफ लिस्ट / दावा आपत्ति लिस्ट या loging दिखेगा तो अपने आप्शन का चयन कर क्लिक करें l
- निचे दिए गए लिंक से भी अपना नाम देख सकते हो l
डी.एड. / बीएड प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज –
- आबंटन पत्र / आवेदन पत्र
- 10 वी और 12 वी का मार्कशीट / स्नातक का मार्कशीट l
- निवास और जाति प्रमाण पत्र l
- स्थानान्तरण एवं चरित्र प्रमाण पत्र l
- 5 पासपोर्ट फोटो
- विशेष श्रेणी सर्टिफिकेट (दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता सेनानी) (यदि लागू हो तो)