CG Dhan Kharidi 2024-25
छत्तीसगढ़ सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए धान की खरीदी और कस्टम मिलिंग की नीति को मंजूरी दी है। इस नीति के तहत किसानों से 14 नवंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक धान की खरीदी की जाएगी।
किसान पंजीयन की प्रक्रिया –
धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए कृषि विभाग द्वारा एकीकृत किसान पोर्टल के माध्यम से किसानों का पंजीयन जारी है, जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।
धान खरीदी का लक्ष्य –
वर्ष 2024-25 में 160 लाख टन धान के उपार्जन का अनुमान लगाया गया है ।
धान खरीदी किस आधार पर होगी –
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी इस वर्ष 14 नवम्बर से शुरू होगी जिसमे पंजीकृत किसानों का ही धान ख़रीदा जायेगा इस बार धान की खरीदी पूर्व की भांति बायोमेट्रिक व्यवस्था से ही होगी । धान के नियंत्रित और व्यवस्थित उपार्जन के लिए सीमांत और लघु किसानों को अधिकतम दो टोकन, जबकि दीर्घ किसानों को अधिकतम तीन टोकन देने का निर्णय लिया गया है।
सहकारी समितियों में कार्यरत डाटाएन्ट्री ऑपरेटरों की मानदेय –
आयोजित कैबिनेट की बैठक में सहकारी समितियों में कार्यरत डाटाएन्ट्री ऑपरेटरों की मानदेय पिछले 12 माह से नहीं मिल पाया था उन ऑपरेटरों को भी 18,420 रूपए प्रतिमाह के हिसाब से वेतनमान दिया जायेगा ।


















