# छ गढ़ शिक्षक भर्ती 2021 5वी /12वी / स्नातक पास cg Samachar

 छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक और शिक्षक भर्ती 2021 

cg shikshak bharti 2021 के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डौंडी ,डौंडी लोहारा,अर्जुन्दा ,गुरुर एवं  बालोद में सहायक शिक्षक ,शिक्षक,कंप्यूटर शिक्षक ,लेखापाल सहायक ग्रेड-3, भृत्य और चौकीदार के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए जिला स्तर पर अस्थायी भर्ती लिया जाना है जिसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार सम्बंधित पद के लिए निर्धारित समय में आवेदन करना होगा आवेदन, समय सीमा में प्राप्त न होने की स्थिति में किसी भी प्रकार से विचार नहीं किया जायेगा 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
cg shikshak bharti 2020

विभाग का नाम  – शासकीय अँग्रेजी माध्यम विद्यालय आमापारा जिला बालोद 

पद का नाम  –

  1. सहायक शिक्षक 
  2. शिक्षक 
  3. सहायक शिक्षक 
  4. कंप्यूटर शिक्षक 
  5. लेखापाल 
  6. सहायक ग्रेड -03
  7. भृत्य 
  8. चौकीदार 
शैक्षणिक योग्यता – Cg Teacher Recruitment 2021  के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता-
  1. सहायक शिक्षक – अँग्रेजी माध्यम मे न्यूनतम 50 % अंको के साथ (जीव विज्ञान/ गणित) मे 12वी कक्षा उत्तीर्ण साथ मे डी एल एड / डी. एड . एवं TET उत्तीर्ण होना चाहिए । 
  2. शिक्षक – अँग्रेजी माध्यम मे न्यूनतम 50 % अंको के साथ  संबन्धित विषय  में 12वी कक्षा उत्तीर्ण साथ मे डी एल एड / डी. एड . एवं TET उत्तीर्ण होना चाहिए ।  
  3. लेखापाल  – कक्षा 12वी उत्तीर्ण एवं किसी मान्यता प्राप्त मंडल से 25 शब्द प्रतिमिनट मुद्रलेखन  परीक्षा उत्तीर्ण / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिग्री / डिप्लोमा होना चाहिए ।  
  4. कंप्यूटर शिक्षक  –  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था  से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको के साथ बी ई / बी टेक परीक्षा उत्तीर्ण  होना चाहिए ।  
  5.  भृत्य – कक्षा 5वी उत्तीर्ण होना चाहिए। 
  6. चौकीदार – कक्षा 5वी उत्तीर्ण होना चाहिए । 
आयुसीमा  – cg teacher vacancy 2021, Peon aur chowkidar के लिए अभयर्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष के मध्य होना चाहिए आयु की पुष्टि के लिए 10वी का मार्क शीट का फोटोकापी  संलग्न करना होगा।  

चयन प्रक्रिया  –  छत्तीसगढ़ शिक्षक / शिक्षक / भृत्य  के लिए चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा आपके शैक्षणिक योग्यता /  एवं साक्षात्कार मे से कोई भी पद्धति से संबन्धित पद के लिए भर्ती लिया जाएगा ।    ज्यादा जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करे ।  

आवेदन कैसे करें   –  cg  shikshak bharti 2021 / Peon के लिए आवेदन  आप पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से सचिव उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति जिला बालोद के   नाम से आवेदन करना होगा । 
 महत्वपूर्ण तिथि एवं बाहरी लिंक  –
पदो की संख्या – कुल – 88 पद
महत्वपूर्ण तिथि – प्रारम्भिक तिथि -19/07/2021
अंतिम तिथि – 30/07/2021
अंतिम तिथि – 05/08/2021

मुख्य वेबसाइड – Click Here
PDF डाउनलोड – Click Here
टेलीग्राम ज्वाइन  – Click Here
See also  # जल संसाधन विभाग में नयी भर्ती / छ गढ़ राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021/ Cg Rojgar Samachar

Chhattisgarh Sahayak Shikshak/ Vyayam Shikshak ,/ Bhritya Click Here 

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश –  
  1. आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना चाहिए । 
  2. आयु की गणना 01 जनवरी 2021 की स्थिति में कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष के मध्य होना चाहिए उम्र की पुष्टि हेतु दसवीं का मार्कशीट संलग्न करना होगा
  3. लिफाफे के ऊपर स्पष्ट अक्षरों में आवेदित पद का नाम लिखा हुआ होना चाहिए 
  4. आवेदन सिर्फ स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेषित करना होगा ।
  5. चयन उपरांत यदि कोई जानकारी गलत पायी जाती है तो की गई नियुक्ति समाप्त कर दिया जायेगा । 
  6. छत्तीसगढ़ रोजगार की जानकारी के लिए e rojgar samachar .com का अवलोकन करते रहे ।
*********************************************************************

Leave a Comment

error: Content is protected !!