# जिला बलरामपुर में नयी भर्ती Cg Balrampur New Recruitment 2021

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलराम में निकली भर्ती आवेदन जल्द करें । 


छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलरामपुर  के अंतर्गत Cg job सविन्दा भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ के इच्छुक उम्मीदवारों से पुनः एक बार और तारीख मे बढ़ोतरी करते हुये छत्तीसगढ़ के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित की गयी है जिसमे पहले से आवेदन कर चुके उम्मीदवार को और आवेदन करने  की आवश्यकता नहीं है परंतु नयी उम्मीदवार 31 अगस्त 2021 तक पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते है परंतु आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ ले और अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार पद का चयन ।  

पद नाम :-

सेक्यूरिटी गार्ड 
हाउस किपिंग स्टॉफ 
सचिविक  सहायक 
कनिष्ठ सचिविक  सहायक 
आयुष चिकित्सा अधिकारी 
प्रोग्राम एसोसिएट 
क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट 
टेक्निकल असिस्टेंट 
हियरिंग इंपेयरड़ चिलड्रन 
टेक्निकल असिस्टेंट 
आडियोमेट्रिक 
लैब टेक्निशियन एवं काउन्सलर  

शैक्षणिक योग्यता (Qualification)


छत्तीसगढ़ रोजगार समाचार के अंतर्गत निकली इन सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवी पास , 12 वी , स्नातक ,कम्प्युटर की डिप्लोमा , एम फिल BMLT / DMLT ,B.SC Nursing / M.sc Nursing इस प्रकार से  अलग -अलग पदों के लिए अलग – अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गयी है  ज्यादा जानकारी के लिए पीडीएफ़ का अवलोकन कर सकते है । 

आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)

1 जनवरी 2021 के अनुसार अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 64 वर्ष के मध्य होना चाहिए  चिकित्सकीय पदों के लिए अधिकतम 70 वर्ष होना चाहिए आयु संबन्धित छुट के लिए पीडीएफ़ का अवलोकन कर सकते है । 

DATA ENTRI OPRATER Jobs के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here 

सैलरी-(Salary) 

छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलराम के अंतर्गत निकली इन विभिन्न पदों के लिए सैलरी निम्न अनुसार होगी । 
सेक्यूरिटी गार्ड – 10000/- 
हाउस किपिंग स्टॉफ -10000/-
सचिविक  सहायक -13650/-
कनिष्ठ सचिविक  सहायक – 12000/-
आयुष चिकित्सा अधिकारी -25000/-

प्रोग्राम एसोसिएट -30000/-

क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट -31500/-

टेक्निकल असिस्टेंट -15000/-

हियरिंग इंपेयरड़ चिलड्रन -15000/-

टेक्निकल असिस्टेंट -15000/-

आडियोमेट्रिक-15000/- 

लैब टेक्निशियन एवं काउन्सलर -14000/-  

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

CG JOB Balrampur के अंतर्गत निकली इन सभी पदों के लिए आवेदन आप पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से 31 अगस्त से पहले भेज सकते है आवेदन भेजने के लिए पता “कार्यालय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलरामपुर ,जिला बलरामपुर -रा0 गंज (छ गढ़ ) पिन- 497119 ” के इस पते पर आवेदन कर सकते है । 

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

CG JOB Balrampur मे निकली पदों के लिए लगने वाले दस्तावेज –

  1. दसवी का मार्कशीट 
  2. 12वी की मार्कशीट 
  3. स्नातक / स्नातकोत्तर 
  4. सबंधित डिग्री 
  5. सबंधित कौसिल का जीवित पंजीयन 
  6. जाति प्रमाण पत्र 
  7. मूल निवास प्रमाण पत्र 
  8. अनुभव प्रमाण पत्र 

आवेदन फीस (Application Fees)

अनु. जाति / अनु.जनजाति – निः शुल्क /-
अन्य पि॰ वर्ग – निः शुल्क /-
सामान्य वर्ग – 
निः शुल्क /-
फीस पोस्टमेन के अनुरूप लगेगा ज्यादा जानकारी के लिए पीडीएफ़ का अवलोकन कर सकते है । 

महत्वपूर्ण जानकारी ✔

आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि – 09 जुलाई 2021    13 अगस्त 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 22 जुलाई 2021  31 अगस्त 2021 
पीडीएफ़ के लिए यहाँ क्लिक करें  – Download Now
अन्य और रोजगार की जानकारी के लिए – यहाँ क्लिक करें  
मुख्य वेब साइड के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here 

विनम्र निवेदन  ✔

दोस्तों आप सभी ने अपना कीमती समय इस पोस्ट को पढ़ने के लिए दिया इसके लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद अगर आपको ई रोजगार समाचार से मिलने वाली जानकारी सही लगे तो आप इस पोस्ट को अपने मित्रों के पास भी शेयर करें और प्रतिदिन www.erojgarsamachar.com का अवलोकन करते है । 

शैक्षणिक योग्यता अनुसार जॉब्स की जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें   ✔

दसवी पास सरकारी नौकरी के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here 
स्नातक  पास सरकारी नौकरी के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here 
बारहवी  पास सरकारी नौकरी के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here 
आठवी  पास सरकारी नौकरी के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here 

Leave a Comment