पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ और सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के लिए निकली नयी भर्ती अंतिम तिथि 16 नवम्बर

* रोजगार समाचार छत्तीसगढ़ *

 दोस्तो छत्तीसगढ़ के जिला बीजापुर में पशु विभाग के अंतर्गत पशु चिकित्सा सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन ने पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ और सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पदो पर संविदा के रूप मे भर्ती लिया जाना है, जिसके लिए इच्छुक पात्र अभ्यर्थी  दिनांक  23 नवम्बर 2020 को प्रातः 11:00 बजे से शाम 5;00 बजे तक सभी स्वसत्यापित प्रमाण पत्र के साथ कार्यालय को आवेदन भेजना होगा निर्धारित समय के बाद मिलने वाले आवेदन पर किसी भी प्रकार से विचार नहीं किया जाएगा । 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

संविदा भर्ती हेतु रिक्त पदो का विवरण निम्न अनुसार है –

1. कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ 
विभाग का नाम –                               कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ बीजापुर 
पद का नाम –पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ / सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी
वेतनमान –40840/-से 18420/- प्रतिमाह
शैक्षणिक योग्यता – पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ  के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास कम से कम B.V.Sc/A.H.एवं पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पद के लिए VETERINARY POLYTECHNIC मे डिप्लोमा होना चाहिए । 

आयुसीमा  – पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी   के लिए इच्छुक अभ्यर्थी  की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए आयु सीमा मे छुट के संबंध मे ज्यादा जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करे ।  

चयन प्रक्रिया  –   पo चिo सo शल्यज्ञ एवं सo पo चिo क्षेत्र अधिकारी के लिए चयन प्रक्रिया  आपके शैक्षणिक योग्यता एवं कार्यानुभव को देखते हुये मेरिट सूची तैयार की जाएगी ।  

आवेदन कैसे करें   –  पशु विभाग में भर्ती के लिए आवेदन,  आप पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन करना होगा।  

आवेदन के लिए पता    – उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ बीजापुर (छ गढ़ )” के नाम से आवेदन भेज सकते है । 
 महत्वपूर्ण तिथि एवं बाहरी लिंक  –
पदो की संख्या –कुल – 12 पद
महत्वपूर्ण तिथि –अंतिम तिथि – 23/11/2020
मुख्य वेबसाइड –Click Here
PDF डाउनलोड –Click Here
महत्वपूर्ण दिशा निर्देश –  
  1. इच्छुक अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना चाहिए । 
  2. आवेदन करने से पूर्व आपको निर्धारित राशि (जाति के अनुसार)के डिमान ड्राफ़्ट बनवाना होगा । 
  3. 10 वी एवं 12वी की अंकसूची के साथ संबन्धित विषय मे डिप्लोमा संलग्न करना होगा । 
  4. संबन्धित विषय मे डिप्लोमा कौंसिल मे जीवित पंजीयन होना चाहिए । 
  5. आयु की गणना 01 जनवरी 2020 की स्थिति मे किया जाएगा ।
  6. संविदा की अवधि 1 वर्ष होगी परंतु कार्य संतोष जनक होने पर अवधि मे बढ़ोत्तरी की जाएगी । 
  7. अनुभव प्रमाण पत्र है तो जरूर संलग्न करें ।
  8. सभी का स्वप्रमाणित प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करना होगा ।  
  9. रोजगार समाचार छत्तीसगढ़ की जानकारी के लिए Erojgarsamachar.com का अवलोकन करते रहे ।
*********************************************************************

Leave a Comment