# सेक्यूरिटी गार्ड और सेक्यूरिटी सुपरवाइज़र के लिए 280 पदों पर भर्ती योग्यता 10वी / 12वी पास

सेक्यूरिटी गार्ड और सेक्यूरिटी सुपर वाइजर के लिए प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से भर्ती 


छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला मे cg placement camp के तहत “जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के अंतर्गत छत्तीसगढ़ प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से सेक्यूरिटी गार्ड और सेक्यूरिटी सुपर वाइजर के लिए 10वी / 12वी पास अभ्यर्थियों  को 25 अगस्त से 27 अगस्त के मध्य सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थियों से शारीरिक दक्षता परीक्षा लिखित मे शामिल होना होगा जिसके संबंध मे सभी जानकारी आपको इस पोस्ट आर्टिकल मे मिलेगा इस लिए इस पोस्ट को पूरा पढे और अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार इन पदों के लिए स्वयं जाकर आवेदन करें । 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

पद नाम एवं पदों की संख्या  :-

सेक्यूरिटी गार्ड  – 250 पद 
सेक्यूरिटी सुपर वाइजर – 30पद 

शैक्षणिक योग्यता (Qualification)


CG Rojagar  के अंतर्गत निकली इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वी /12वी पास होना चाहिए । 

आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)

 अभ्यर्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष के मध्य होना चाहिए आयु संबन्धित छुट के लिए पीडीएफ़ का अवलोकन कर सकते है । 

DATA ENTRI OPRATER JOBS के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here 

सैलरी-(SSC GD Salary) 

cg placement camp अंतर्गत निकली इन विभिन्न पदों के लिए सैलरी निम्न अनुसार होगी । 
सेक्यूरिटी गार्ड – 12000/- 
सेक्यूरिटी गार्ड – 15000/- 

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

Placement cg job vacancy के अंतर्गत निकली सेक्यूरिटी गार्ड और सेक्यूरिटी सुपरवाइज़र  पदों के लिए आवेदन आपको स्वयं जाकर आवेदन सबमिट करना होगा placement camp cg, का आयोजन जिला बीजापुर मे रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बीजापुर के पते पर जाना होगा । 

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

See also  Cg Anganwadi bharti 2020 में निकली 12वी /8 वी उत्तीर्ण वालो के लिए नयी भर्ती जल्दी आवेदन करे

cg placement camp मे निकली पदों के लिए लगने वाले दस्तावेज –

  1. दसवी का मार्कशीट 
  2. 12वी की मार्कशीट 
  3. जाति प्रमाण पत्र 
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र 
  5. आधार कार्ड 
  6. पासपोर्ट साइज़ फोटो 

आवेदन फीस (Application Fees)

फीस – पंजीयन शुल्क -350 /- 
चयन होने के बाद अभ्यर्थी  को अलग से 10500/- शुल्क ट्रेनिंग के दौरान देना होगा ।  

महत्वपूर्ण जानकारी ✔

आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि –   25 अगस्त 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 27 अगस्त 2021 
पीडीएफ़ के लिए यहाँ क्लिक करें  – Download Now
अन्य और रोजगार की जानकारी के लिए – यहाँ क्लिक करें  
आवेदन प्राप्ति का समय – 11:00 बजे से 3:00 बजे तक 
चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण स्थान – हैदराबाद 

विनम्र निवेदन  ✔

दोस्तों आप सभी ने अपना कीमती समय इस पोस्ट को पढ़ने के लिए दिया इसके लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद अगर आपको E Rojgar Samachar से मिलने वाली जानकारी सही लगे तो आप इस पोस्ट को अपने मित्रों के पास भी शेयर करें और प्रतिदिन www.erojgarsamachar.com का अवलोकन करते है । 

शैक्षणिक योग्यता अनुसार जॉब्स की जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें   ✔

दसवी पास सरकारी नौकरी के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here 
स्नातक  पास सरकारी नौकरी के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here 
बारहवी  पास सरकारी नौकरी के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here 
आठवी  पास सरकारी नौकरी के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here 

Leave a Comment

error: Content is protected !!