स्वास्थ्य विभाग रायपुर मे निकली नयी भर्ती आवेदन जल्दी करें ।

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग रायपुर मे निकली नयी भर्ती आक्सीजन प्लांट अभियंता , इलेक्ट्रिकियन और एक्स रे तकनीशियन के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 18 अगस्त से पहले ऑफलाइन के माध्यम से या फिर स्वयं जाकर वॉक इन इंटर व्यू देना होगा आवेदन कैसे भेजे तथा किस पोस्ट के लिए कितना पद है सारी जानकारी आपको इस पोस्ट मे मिलने वाली है इस लिए आप इस पोस्ट दिये गए सभी जानकारी को अच्छा से पढे उसके बाद संबन्धित पद के लिए आवेदन करें । 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विभाग का नाम  – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर 

पद का नाम  –

  1. आक्सीजन प्लांट अभियंता 
  2. इलेक्ट्रिशियन 
  3. एक्स रे तकनीशियन 
शैक्षणिक योग्यता – छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग मे निकली भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 
  1. आक्सीजन प्लांट अभियंता –  इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक बी ई / मैकनिकल इंजीनियर की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए एवं 02 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए  । 
  2. इलेक्ट्रिशियन – इलेक्ट्रिशियन के पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से आईटीआई परीक्षा उत्तीर्ण या पोलिटेनिक / इलेक्ट्रिशियन ट्रेड मे कम से कम 50 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए ।  
  3. एक्स रे तकनीशियन – संबन्धित पद के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वी उत्तीर्ण बायोलाजी के साथ होना चाहिए एवं छ गढ़ पैरामेडिकल मे जीवित पंजीयन होना चाहिए । 
आयुसीमा  –  स्वास्थ्य विभाग रायपुर मे निकली नयी भर्ती के लिए अभयर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 64 वर्ष के मध्य होना चाहिए आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से किया जाएगा ।  

चयन प्रक्रिया  – Cg Raipur Recruitment 2021 के अंतर्गत आक्सीजन प्लांट अभियंता , इलेक्ट्रिकियन और एक्स रे तकनीशियन के लिए स्वयं 18 अगस्त को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर मे जाकर वाक इन इंटर व्यू देना होगा जिसके बाद आपके शैक्षणिक योग्यता / साक्षात्कार एवं कार्यानुभव को देखते हुये मेरिट सूची तैयार किया जाएगा इस आधार पर आपका चयन किया जाएगा । ज्यादा जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करे ।  

आवेदन कैसे करें   –  Cg Job In Raipur Recruitment 2021 के अंतर्गत आक्सीजन प्लांट अभियंता , इलेक्ट्रिकियन और एक्स रे तकनीशियन के लिए आवेदन  आप पंजीकृत डाक / के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर  के  नाम से डिमान ड्राफ़्ट बनाकर अलग – अलग पोस्ट के लिए अलग – अलग आवेदन करना होगा जादा जानकारी लिए पीडीएफ़ का अवलोकन जरूर करें । 
 महत्वपूर्ण तिथि एवं बाहरी लिंक  –
पदो की संख्या – कुल – 12 पद
महत्वपूर्ण तिथि – प्रारम्भिक तिथि -11/08/2021
अंतिम तिथि – 18/08/2021
मुख्य वेबसाइड – Click Here
PDF डाउनलोड – Click Here
टेलीग्राम ज्वाइन  – Click Here
See also  छत्तीसगढ़ में छात्रावास अधीक्षक और शिक्षक की निकली भर्ती अंतिम तिथि- 25/04/2023


ई-रोजगार समाचार छत्तीसगढ़ क्या है ? 
ई रोजगार समाचार छत्तीसगढ़ का एक ऐसा website जहां पर आपको छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत निकलने वाली छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी की जानकारी समय रहते देखने को मिलता रहता है अतः आप इस वेब साइट e rojgar Samachar.com का अवकोकन प्रतिदिन जरूर करें और पाये छत्तीसगढ़ रोजगार की सभी जानकारी 

Leave a Comment

error: Content is protected !!