जिला एवं सत्र न्यायधीश बलरामपुर भर्ती | Balarampur District Court Recruitment

District Court Recruitment 2022

Jila Satra Nyayalaya Balarampur Requitment 2022,छत्तीसगढ़ जिला एवं सत्र न्यायधीश बलरामपुर(रामानुजगंज) के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में स्टेनोग्राफर (हिंदी / अंग्रेजी ) सहायक प्रोग्रामर , वाहन चालक , भृत्य एवं सहायक ग्रेड -03 के रिक्त पदों के लिए जिला विभाग में ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है जिसके लिए जिला एवं सत्र न्यायधीश बलरामपुर में निकली  विभिन्न पदों पर भर्ती   के लिए समय के पूर्व सम्बंधित जिला विभाग को आवेदन आमंत्रित कर सकते है परन्तु आवेदन करने से पहले E Rojgar Samachar पर दिए जाने वाली सभी जानकारी को पूरा पढ़े फिर Balrampur District Court Recruitment के  लिए आवेदन भेजे ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
जिला एवं सत्र न्यायालय में विभिन्न पदों पर भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी :-
विभाग का नाम :-  छत्तीसगढ़ जिला एवं सत्र न्यायधीश बलरामपुर 
भर्ती / परीक्षा का नाम :- सीधी भर्ती
आवेदन का माध्यम :- स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक
नौकरी का स्थान :- छत्तीसगढ़(सरगुजा संभाग) 

इसे भी चेक करें  ➡  छ.ग. कुटुंब न्यायालय रायपुर में सीधी भर्ती 2022  

Jila Satra Nyayalaya Requirement पद एवं पदों की संख्या
स्टेनोग्राफर (हिंदी /अंग्रेजी) – 05 पद
सहायक ग्रेड – 03 – 20 पद
सहायक प्रोग्रामर – 01 पद
वाहन चालक – 02 पद
भृत्य –  07 पद
कुल पदों की संख्या – 35 पद 

आयु सीमा :-

छत्तीसगढ़ बलरामपुर भर्ती 2022, के लिए आवेदक की आयु सीमा 01 जनवरी 2022 के आधार पर कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष के मध्य होना चाहिए आयु  सम्बंधित छुट के लिए E-Rojgar Samachar Notification का अवलोकन कर सकते है |

See also  # जिला पंचायत में नई भर्ती Cg Zila Panchayat Recruitment

शैक्षणिक योग्यता :-

CG Balarampur Court vacancy 2022, के अंतर्गत निकली  पदों के लिए योग्यता निम्न अनुसार है –

स्टेनोग्राफर (हिंदी /अंग्रेजी) – स्नातक एवं संबन्धित विषय मे डिप्लोमा होना चाहिय ।
सहायक ग्रेड – 03 – स्नातक पास / डाटा एंट्री ऑपरेटर मे एक वर्षीय डिप्लोमा / हिन्दी -अँग्रेजी टायपिंग
सहायक प्रोग्रामर – बी ई /बी टेक /एम सी ए /PGDCA कोर्स उत्तीर्ण
वाहन चालक – आठवी कक्षा उत्तीर्ण
भृत्य –  पांचवी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए

वेतनमान :- 


Stenographer and sahayak grade 3 salary in cg

स्टेनोग्राफर (हिंदी /अंग्रेजी) – 28700 से 91300/-
सहायक ग्रेड – 03 – 19,500 से 62,000/-
सहायक प्रोग्रामर – 38100/- से 120400/-
वाहन चालक – 19500/- से 62000/-
भृत्य –  15600/- से 49400/-
इसे भी चेक करें  ➡ स्नातक पास सरकारी नौकरी

आवेदन का माध्यम एवं फीस :-

छ. ग.बलरामपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में आवेदन करने के लिए आवेदक केवल ऑफलाइन (पंजीकृत डाक /स्पीड पोस्ट) के माध्यम से आवेदन करना होगा ज्यादा जानकारी के लिए बिलासपुर कोर्ट की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते है ,

अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग :-
अनु . जाति / अनु . जनजाति
छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिला कोर्ट विभाग के महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण :-
आवेदन की प्रारंभिक तिथि  :-  03/01/2022
आवेदन की अंतिम तिथि  :- 05/02/2022 
पीडीऍफ़ डाउनलोड  :- Click Here
अन्य सरकारी नौकरी  :- Click Here
Telegram Join :- Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  Click Here

चयन प्रक्रिया  –


 छ. ग.जिला एवं सत्र न्यायालय बलरामपुर में स्टेनोग्राफर सहायक प्रोग्रामर वाहन चालक भृत्य और सहायक ग्रेड -03 के पद के लिए चयन हेतु उम्मीदवार का शैक्षणिक योग्यता और कौशल परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट सूचि तैयार करके दस्तावेज सत्यापन के अनुसार District Court balarampur Vacancy 2022 के लिए सीधी  भर्ती लिया जायेगा |

See also  CG Mahila Paryavekshak Result 2023 आज हुई जारी देखें यहाँ से अपना रिजल्ट

आवेदन भेजने हेतु लगने वाली आवश्यक दस्तावेज –

  • दसवी / बारहवी  का मार्कसीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट फोटो
  • स्नातक / स्नातकोत्तर की मार्कसीट
  • हिंदी अंग्रेजी शीघ्रलेखन प्रमाण पत्र
  • कंप्यूटर योग्यता प्रमाण पत्र
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
  • सभी स्वप्रमाणित होना चाहिय

आवेदन भेजने का पता :- जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलरामपुर स्थान – रामानुजगंज (छ.ग.)

Leave a Comment

error: Content is protected !!