CG Berojgari Bhatta कब से मिलना शुरू होगा । ऑनलाइन पंजीयन कहा से करें और पाये ₹2500 की राशि

CG Berojgari  Bhatta online registration 2023

CG Berojgari  Bhatta online registration 2023 छत्तीसगढ़ के सभी युवा एवं युवतियों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य की मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा Berojgari  Bhatta CG 2023 योजना का शुभारंभ करने वाली है जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के सभी 12वीं स्नातक और स्नातकोत्तर पास सभी बेरोजगार अभ्यर्थियों को हर महीने 2500/- तक का बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने की ऐलान की गई है इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य के सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इस Berojgari Bhatta form CG योजना का लाभ उठाना चाहते हैं ऐसे अभ्यर्थी गवर्नमेंट की ऑफिशल वेबसाइट http://berojgaribhatta.cg.nic.in/  पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और ज्यादा जानकारी के लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी होगी हम आपको उसकी सूचना ई रोजगार समाचार के माध्यम से देंगे इसलिए आप प्रतिदिन हमारी वेबसाइट का अवलोकन करते रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

1.बेरोजगारी भत्ता क्या है-

राज्य के ऐसे उम्मीदवार जो कि वर्तमान में 12वीं, स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी कर चुकी है , परंतु अब वे जॉब की तलाश में हैं और अभी तक उन्हें कोई भी जॉब नहीं मिली है ऐसे उम्मीदवार को हम बेरोजगार कह सकते हैं और सरकार ने इन बेरोजगारों के लिए एक योजना निकाली गई है जिन्हें बेरोजगारी भत्ता के नाम से जाना जाता है ।

2. बेरोजगारी भत्ता के लिए कौन पात्र है –

  • आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक की आयु सीमा 21 से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए।
  • आवेदक के पास बीपीएल का कार्ड होना चाहिए।
  • बेरोजगारी भत्ता का लाभ ऐसे उम्मीदवार को दिया जाएगा जो पिछले 2 सालों से 12वीं , स्नातक या फिर स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी कर चुकी हो और उनके घर में कोई भी सरकारी नौकरी में न हो ।
See also  छत्तीसगढ़ मे data entry operator / vahan chalak और biomedical engineering के लिए निकली नई job 2021

3. Berojgari Bhatta CG Amount बेरोजगारी वेतनमान –

बेरोजगारी भत्ता योग्यता के अनुसार तय की गई है –

दोस्तों बेरोजगारी भत्ता प्रतिमाह 2500/- की राशि देने की घोषणा छत्तीसगढ़ सरकार ने की है |

4. CG बेरोजगारी भत्ता कब से मिलना शुरू होगा –

छत्तीसगढ़ राज्य में बेरोजगारी भत्ता आगामी अप्रैल माह के बाद से शुरू होने की संभावना है क्योंकि अभी इसके लिए नयी बजट पेश की जाएगी उसके बाद ही बेरोजगारी भत्ता के लिए की ऑनलाइन आवेदन शुरु की जाएगी Berojgari Bhatta CG last date जल्द ही ई रोजगार समाचार के माध्यम से अपडेट की जाएगी।

5. बेरोजगारी भत्ता का उद्देश्य –

बेरोजगारी भत्ता का उद्देश्य यही है कि राज्य के ऐसे युवा जो बारहवीं स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्रियां प्राप्त कर ली है परंतु आज भी उसके पास कोई रोजगार नहीं है ऐसे युवकों को राज्य सरकार के तहत बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत  वित्तीय सहायता हेतु कुछ राशियां प्रत्येक माह देने की घोषणा की गई है  जिससे कि वह अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकें कई बेरोजगार युवा साथी आर्थिक तंगी के कारण शहर की ओर पलायन करते है उन्हे  अपने राज्य में ही रह कर रोजगार की तलाश करने में भी मददगार साबित हो सके यही बेरोजगारी भत्ता का मात्र उद्देश्य है।

6. CG Berojgari Bhatta 2023 मुख्य बिंदु –
योजना – छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता
कौन देगा – छत्तीसगढ़ सरकार 
कब से देगा – 01 अप्रैल 2023
लाभार्थी – राज्य के बेरोजगार युवा
उद्देश्य – बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन
रोजगार की जानकारी – Click Here
ऑफिशियल वेबसाइट – Click Here
See also  Ssc Delhi Police Constable Result 2020-21 दिल्ली पुलिस भर्ती 2020 रिजल्ट हुई जारी 67,740 परीक्षार्थी पास

7. बेरोजगारी भत्ता कितने साल तक मिलता है ।

बेरोजगारी भत्ता कितने सालों तक दिया जाएगा इसका फैसला राज्य सरकार के अधीन होती है परंतु जानकारी मिली है कि बेरोजगारी भत्ता केवल 2 वर्षों तक दिया जायेगा ।

8. CG Berojgari Bhatta महत्वपूर्ण दस्तावेज-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • दसवीं का मार्कशीट 
  • अंतिम शैक्षणिक योग्यता की  मार्कशीट
  • पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यकतानुसार

9. बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कैसे करें –

CG Berojgari Bhatta online form बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से भरा जाएगा जिसके लिए आपको Berojgari Bhatta online form निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले ई रोजगार berojgaribhatta.cg.nic.in लिखकर सर्च करना होगा
  • berojgaribhatta.cg.nic.in पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नया खाता बनाना होगा जिसके लिए User ID और पासपोर्ट बनाना होगा |
  • अब आगे आपको विभिन्न जानकारी को सबमिट करना होगा |

इस प्रकार से जो- जो इंफॉर्मेशन मांगी जाएगी उसका विवरण भरते जाना है फिर आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा यही यूजर आईडी और पासवर्ड आगे आपको लॉगइन किस समय काम आएगा Log In के बाद आपसे अन्य जानकारी मांगी जाएगी जिसे आप बारी बारी से भरते जाएंगे और अंत में प्रिंटआउट को अपने पास संभाल कर रख सकते है ।

10. बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Last Date –

राज्य में आगामी वित्तीय वर्ष से बेरोजगारी भत्ता देने की ऐलान छत्तीसगढ सरकार द्वारा की गई है अतः बेरोजगारी भत्ता शुरू होने की 1 महीने के बाद बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लास्ट हो जाएगी अतः आप 1 महीने के भीतर ही बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 के लिए आवेदन करें।

See also  "लाडली बहना योजना" से अब महिलाओं को 12000 रुपये मिलेंगे फॉर्म 25 मार्च से भरे जाएंगे।

11. छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता टोल फ्री नंबर –

  •  पता – रोजगार एवं प्रशिक्षण निर्देशालय इंद्रावती भवन पहली मंजिल नया रायपुर 492002 
  • फोन नंबर – +91-771 – 2331 3342,  222 1039
  • फैक्स – 0771- 2221039

12. आयु सीमा :-

CG Berojgari Bhatta 2023,के लिए आवेदक की आयु सीमा 01 जनवरी 2023  कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए आयु  सम्बंधित छुट के लिए E-Rojgar Samachar Notification का अवलोकन कर सकते है |

इसे भी चेक करें  ➡ स्नातक पास सरकारी नौकरी

CG Berojgari Bhatta आवेदन का माध्यम एवं फीस :-
अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग :-
अनु . जाति / अनु . जनजाति

Cg Berojgari Bhatta Online Registration करने के लिए आवेदक केवल Online के माध्यम से आवेदन करना होगा ज्यादा जानकारी के लिए techedu.cg.nic.in की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते है ,

CG Berojgari Bhatta महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण :-
आवेदन की प्रारंभिक तिथि  :-  01/04/2023
आवेदन की अंतिम तिथि  :- Coming soon…
पीडीऍफ़ डाउनलोड  :- पीडीऍफ़
अन्य सरकारी नौकरी  :- Click Here
Telegram Join :- Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  Click Here

Leave a Comment

error: Content is protected !!