छत्तीसगढ़ डीएलएड / बी एड काउंसलिंग 2024 की संपूर्ण जानकारी / CG Deled Counselling Form Kaise Bhare

CG D el ed Counselling की जानकारी –

छत्तीसगढ़ के वे सभी युवायें जो शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो उन्हें सर्वप्रथम डीएलएड या b.Ed की डिप्लोमा कोर्स करना होता है और इस डिप्लोमा को करने के लिए आपको cg d.ed entrance exam 2023 की परीक्षा देना होता है जिसे व्यापम प्रतिवर्ष मई-जून में आयोजित करता है, जो कि इस वर्ष 17 जून 2023 को cg d.ed entrance exam लिया गया और  04 /08 /2023 को इसका अंतिम रिजल्ट व्यापम के मुख्य वेबसाइट पर भी आ चूकी है, अब बारी है काउन्सलिंग कराने की जिसकी जानकारी  निचे दी गई है ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

1. छत्तीसगढ़ डीएलएड b.Ed रिजल्ट आने के बाद –

छत्तीसगढ़ CG Pre D el ed Entrance Exam Result 2023 आने के बाद CG BEd Counselling / CG D el ed Counselling करवाना होता है जिसमें आपको अपनी सुविधानुसार कालेज या संस्था का चयन करना होता है फिर आरक्षण के अनुरूप सीट का आवंटन किया जाता है।

2. काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज –

काउंसलिंग करवाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-

  • Cg D.EL.ED Result प्रिंट आउट
  • मोबाइल नंबर (OTP के लिए)
  • 12वीं / स्नातक का मार्कशीट
  • फीस ₹300

cg d.el.ed counselling merit list देखें – Click Here

3. छत्तीसगढ़ डीएलएड एवं बीएड काउंसलिंग फॉर्म कैसे भरे –

cg d el ed counselling form kaise bhare इसकी सभी जानकारी आपको निचे स्टेप टू स्टेप दिया गया है –

  • छत्तीसगढ़ d.El.Ed एवं CG BEd Counselling करने के लिए सबसे पहले SCERT Official Website (scert.nic.in) पर जाना होगा।
  • अब होमपेज के left Side आपको डीएलएड एवं बीएड ऑनलाइन काउंसलिंग 2023 का सेक्शन दिखाई दे रहा होगा ।
  • अब आपको ऑनलाइन आवंटन हेतु वेबसाइट का लिंक है उस पर क्लिक करें।
  • अपने अनुसार डीएलएड या b.Ed  का चयन करते हुए Click To Apply के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब फॉर्म भरने की शुरुआत State (राज्य) का चयन करने से होगा।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा फिर गेट ओटीपी पर क्लिक करे और आए हुए OTP को डालकर सबमिट पर क्लिक करना होगा ।
  • आपको अपना नाम 12वीं का रोल नंबर जन्म की तिथि पासवर्ड और जिले का चयन करना होगा।
  • इस प्रकार से अब आपको पंजीकरण नंबर मिल जाएगा उसे आप नोट करके या फिर सेव करके रख ले।
  • अब आपको Click Here To Login के बटन पर क्लिक करना होगा और लॉगिन करने के लिए पासवर्ड और पंजीकरण नंबर की आवश्यकता होगी।
  • अब आपको 4 स्टेप में अपना फॉर्म सबमिट करना होगा।
  1. Step 1. Personal Details 
  2. Step 2. Qualification 
  3. Step 3. Upload
  4. Step 4. Payment
  • यह चारों स्टेप फ़ॉलो करने के बाद Go To Application पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपनी सुविधा के अनुसार कालेज का चयन करना होगा फिर अंत में सबमिट के बटन पर प्रेस करना होगा।
  • अब अंत में प्रिंटआउट को संभाल कर रख ले क्योंकि एडमिशन के समय यही प्रिंटआउट आपको पकड़ के जाना होगा ।
See also  छत्तीसगढ़ में सहायक ग्रेड 3 , पोस्ट बेसिक नर्सिंग और एम एस सी नर्सिंग की प्रवेश पत्र जारी / Sahayak grade 3 admit card download

4. महत्वपूर्ण लिंक –

विषय –तिथि –
परीक्षा की तिथि –17 जून 2023
दूसरा चरण काउंसिलिंग तिथि –बी.एड –30/09/2023 से 05/10/2023
डी एल एड – 29/09/2023 से 03/10/2023
ऑनलाइन काउंसिलिंग फॉर्म –Apply Nowछत्तीसगढ़ डीएलएड / बी एड काउंसलिंग 2024 की संपूर्ण जानकारी / CG Deled Counselling Form Kaise Bhare
काउन्सलिंग मेरिट लिस्ट देखें Click Here छत्तीसगढ़ डीएलएड / बी एड काउंसलिंग 2024 की संपूर्ण जानकारी / CG Deled Counselling Form Kaise Bhare
रिजल्ट देखें –Click Hereछत्तीसगढ़ डीएलएड / बी एड काउंसलिंग 2024 की संपूर्ण जानकारी / CG Deled Counselling Form Kaise Bhare
अन्य सरकारी नौकरी –Click Hereछत्तीसगढ़ डीएलएड / बी एड काउंसलिंग 2024 की संपूर्ण जानकारी / CG Deled Counselling Form Kaise Bhare

लोगों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल –

Cg Deled Counselling kab se start hoga ?

उत्तर – cg deled counselling 2023, की शुरुवात लगभग 17 अगस्त से शुरू हो जायेगा |

Cg Deled Counselling के लिए online कहा से करे ?

उत्तर – छत्तीसगढ़ डीएलएड / बी एड काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन SCERT की साइड पर जाकर ऑनलाइन करना होगा जिसका लिंक आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा |

Cg Deled Counselling के लिए कितना फीस लगेगा ?

उत्तर – cg deled counselling के लिए 300/- फीस लगेगा

Leave a Comment

error: Content is protected !!