छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से CG Sahkari Bank vacancy 2023 (छ.ग.राज्य सहकारी बैंक मर्यादित) अंतर्गत सहायक प्रबंधक , कार्यालय सहायक ,सामान्य सहायक,समिति प्रबंधक, कनिष्ट प्रबंधक, उप प्रबंधक जैसे विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है, इच्छुक अभ्यर्थी 23 /09/2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन करने का लिंक और भर्ती सम्बंधित सभी जानकारी आपको निचे इसी आर्टिकल से देख सकते हो |
सहायक प्रबंधक , कार्यालय सहायक ,सामान्य सहायक,समिति प्रबंधक पदों के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक उपाधि एवं PGDCA की डिप्लोमा होना चाहिए |
कनिष्ठ प्रबंधक, उप प्रबंधक,सहायक प्रबंधक जैसे पदों के लिए योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से प्रथम श्रेणी स्नातक उपाधि के साथ एम् बी ए / सी ए /ICWA /M.com की डिग्री होना चाहिए |
आयसीमा –
cg jila sahkari bank vacancy 2023 पर आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 01-01-2023 की स्तिथि में 21 और अधिकतम 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
आवेदन कैसे करें –
आवेदन करने के लिए सबसे पहले व्यापम की मुख्य वेबसाइड vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें |
सूचना - यदि आपने अभी तक हमारे whatsapp ग्रुप को ज्वाइन नहीं किये होंगे तो जल्द ही ज्वाइन करें और छत्तीसगढ़ रोजगार समाचार की जानकारी पाते रहे | धन्यवाद !
Loman Kumar Krishane
नमस्ते !
मेरा नाम लोमन कुमार है | मै पिछले 4 सालों से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ | मै रोजगार समाचार, सामान्य ज्ञान , करेंट अफेयर्स , जॉब्स प्रोफाइल और फ्री नोट्स की जानकारी आसान भाषा में निरंतर देने का प्रयास करता हूँ,अतः लोगो को सही और सटीक जानकारी देना ही मेरा उद्देश्य है !