CG PSC Recruitment 2021 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती ⧫ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने गृह विभाग के अंतर्गत सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (ADPO) के लिए कुल 67 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CG PSC Recruitment 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है परंतु आवेदन करने से पहले ई रोजगार समाचार पर दिये गए सभी जानकारी को जरूर पढे तथा इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपनी रुचि के अनुसार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के तहत निकली सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के लिए आवेदन करें ।
पद नाम :-
सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी
शैक्षणिक योग्यता (Qualification)
रोजगार समाचार छत्तीसगढ़, के अंतर्गत निकली CG PSC ADPO Recruitment,के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम स्नातक / स्नातकोत्तर होना चाहिए ज्यादा जानकारी के लिए CG PSC Recruitment 2021 PDF, का अवलोकन कर सकते है ।
आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती के अंतर्गत निकली सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2021 के अनुसार अभ्यर्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए आयु संबन्धित छुट के लिए cg psc vacancy 2021 PDF , का अवलोकन कर सकते है ।
इन्हे भी चेक करें –
सैलरी-(Salary)
Cg Govt Job के अंतर्गत निकली ADPO के लिए Salary निम्न अनुसार होगी ।
सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के लिए वेतन मैट्रिक लेवल -9 के अनुसार 38100 से 120400 रुपिए तक Salary दिया जाएगा ।
आवेदन कैसे करें (How to Apply)
CG PSC Job 2021 के अंतर्गत निकली सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से दिनांक 08/09/2021 से CG PSC ADPO Recruitment, के लिए आवेदन कर सकेंगे ।
चयन प्रक्रिया ADPO Selection Process –
Cg ADPO के लिए चयन प्रक्रिया निम्न अनुसार होगी –
लिखित परीक्षा – 300 अंक
वाक इन इंटरव्यू – 30 अंक
Cg PSC ADPO के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू मे प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट के अनुसार CG ADPO के लिए चयन किया जाएगा ।
आवेदन फीस (Application Fees)
CG PSC ADPO For Application Fees –
अनु. जाति / अनु.जनजाति / अन्य पि॰ वर्ग -300 /-
सामान्य वर्ग – 400 /-
महत्वपूर्ण जानकारी ✔
आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि – 08/09/2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 07/10/2021
परीक्षा की तिथि CG ADPO Exam Date – Coming Soon …
मुख्य वेब साइड के लिए www.psc.cg.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है ।
विनम्र निवेदन ✔
आप सभी ने अपना कीमती समय इस पोस्ट को पढ़ने के लिए दिया इसके लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद अगर आपको छत्तीसगढ़ ई रोजगार समाचार से मिलने वाली जानकारी सही लगे तो आप इस पोस्ट को अपने मित्रों के पास भी शेयर करें और प्रतिदिन www.erojgarsamachar.com का अवलोकन करते रहें ।