CG PSC Reqruitment | चिकित्सा विशेषज्ञ के कुल 641 पदों पर सीधी भर्ती

CG PSC Reqruitment 2021: छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार  कल्याण विभाग  के अंतर्गत चिकित्सा विशेषज्ञ के कुल 641 पदों पर नयी नोटिफ़िकेशन जारी की गई है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार केवल ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है परंतु आवेदन के पूर्व इस पोस्ट पर दिये जाने वाली सभी जानकारी को अच्छे से पढे फिर अपनी योग्यता और रुचि  के अनुसार Cg Psc Reqruitment के लिए 11 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है  । 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

CG PSC Reqruitment (चिकित्सा विशेषज्ञ) की सम्पूर्ण जानकारी :-

विभाग का नाम :- चिकित्सा विशेषज्ञ  
भर्ती / परीक्षा का नाम :- लोक सेवा आयोग छत्तीसगढ़ 
आवेदन का माध्यम :-ऑनलाइन 
नौकरी का स्थान :-छत्तीसगढ़ 

पद एवं पदों की संख्या :-

पद नाम पदों की संख्या 
(1) निश्चेतना विशेषज्ञ124 पद 
(2) शिशु रोग विशेषज्ञ  123 पद 
(3) स्त्री रोग  विशेषज्ञ  111 पद 
(4) मेडिसीन    विशेषज्ञ  115 पद 
(5) अस्थि रोग   विशेषज्ञ  22 पद 
(6) रेडियोलाजिस्ट   विशेषज्ञ  4 पद 
(7) चर्मरोग    विशेषज्ञ  1 पद 
(8) सर्जरी   विशेषज्ञ  111 पद 
(9) मनोरोग विशेषज्ञ  27 पद 
(10) क्लीनिकल पैथोलाजी 1 पद 
(11) एपी डेमो लाजिस्ट  1 पद 
(12) क्लिनिकल बायोकेमिस्ट 1 पद 
कुल पद –641 पद 

शैक्षणिक योग्यता :-

cg psc notification 2021 के तहत निकली उपर्युक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर तथा संबन्धित विषय मे डिप्लोमा एवं मेडिकल काउंसिलिंग मे जीवित पंजीयन होना चाहिए  

आयु सीमा :-

CG PSC Jobs 2021 के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा कम से कम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए आयु मे छुट की जानकारी के लिए नीचे CG PSC Reqruitment PDF notification 2021 का अवलोकन कर सकते है । 

See also  krishi vigyan kendra recruitment 2020 रोजगार समाचार छत्तीसगढ़

नोट :-आयु की गणना 01 जनवरी 2021 से किया जाएगा ।

वेतनमान :-

CG PSC Reqruitment Salary 2021  लिए निम्न वेतमान तय की गई है । 

पद नाम वेतनमान 
(1) निश्चेतना विशेषज्ञमैट्रिक लेवल 13
15600/- से 39100/-(ग्रेड पे 6600/-) 
(2) शिशु रोग विशेषज्ञ  
(3) स्त्री रोग  विशेषज्ञ  
(4) मेडिसीन    विशेषज्ञ  
(5) अस्थि रोग   विशेषज्ञ  
(6) रेडियोलाजिस्ट   विशेषज्ञ  
(7) चर्मरोग    विशेषज्ञ  
(8) सर्जरी   विशेषज्ञ  
(9) मनोरोग विशेषज्ञ  
(10) क्लीनिकल पैथोलाजी 
(11) एपी डेमो लाजिस्ट  
(12) क्लिनिकल बायोकेमिस्ट 
  

आवेदन फीस :-

CG PSC Reqruitment Online Fees 2021 जाति अनुसार  तय की गई है । 

जाति (वर्ग)    फीस  
सामान्य वर्ग 300/- 
 अन्य पिछड़ा वर्ग  300/- 
अनु. जाति / अनु.जनजाति   300/-
छत्तीसगढ़ के बाहर 400/-

विभाग के महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण :-

आवेदन की प्रारम्भ तिथि     11/11/2021 
आवेदन की अंतिम तिथि  10/12/2021 
परीक्षा की संभावित तिथि   जल्द ही अपडेट किया जाएगा । 
ऑनलाइन आवेदन   Click Here
 पीडीएफ़ डाउनलोड    Click Here
 टेलीग्राम से जुड़े     Click Here
 Official Website    Click Here

चयन प्रक्रिया :-

CG PSC Reqruitment के तहत होने वाली चिकित्सक विशेषज्ञ भर्ती के लिए चयन करने हेतु शैक्षणिक योग्यता / लिखित परीक्षा और  इंटरव्यू के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी । इस प्रकार से  चिकित्सा विशेषज्ञ के पदों के लिए भर्तियाँ लिया जाएगा । 

Leave a Comment

error: Content is protected !!