छ गढ़ स्वास्थ्य विभाग मे कुल 2700 पदों पर भर्ती | Cg Swasthya Vibhag Vacancy

By Loman Kumar

Updated On:

Follow Us

छत्तीसगढ़ मे स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी,के  कुल 2700 पदों के लिए ई रोजगार समाचार छत्तीसगढ़  (e rojgar samachar cg) प्रकाशित किया है अतः सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की छत्तीसगढ़  मे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले ई रोजगार समाचार पर दिये जाने वाली संबंधी सभी आवश्यक जानकारियों को  पढ़ लें उसके बाद ही छत्तीसगढ़ रोजगार समाचार मे निकली सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की भर्ती के लिए आवेदन करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

स्वास्थ्य विभाग भर्ती छत्तीसगढ़ की सम्पूर्ण जानकारी :-

विभाग का नाम :-राष्ट्रीय  स्वास्थ्य  मिशन
भर्ती / परीक्षा का नाम :-सामुदायिक स्वास्थ्य  अधिकारी
आवेदन का माध्यम :-ऑनलाइन
नौकरी का स्थान :-सुकमा (छत्तीसगढ़)

पद एवं पदों की संख्या :-

संभाग  का नाम  पदों की संख्या 
(1) रायपुर 500पद
(2) बिलासपुर 700 पद
दुर्ग 480
बस्तर500
सरगुजा 520
कुल पद –2700 पद 

शैक्षणिक योग्यता :-

छत्तीसगढ़ रोजगार समाचार , के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़  में निकली  सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बीएससी नर्सिंग  उत्तीर्ण होना चाहिए ।

आयु सीमा :-

छ गढ़  मे निकली सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी  के लिए आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए, आयु संबन्धित छुट के लिए नोटिफ़िकेशन का अवलोकन कर सकते है ।

नोट :-आयु की गणना 01 जनवरी 2021 से किया जाएगा । 

इन्हे भी पढे :- कोंडागाँव में सहायक ग्रेड 3 और भृत्य की पदों पर भर्ती

वेतनमान :-

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी  के  पदों के लिए निम्न वेतमान तय की गई है ।

पद नाम वेतनमान  
(1) सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी 16500/-

आवेदन फीस :-

स्वास्थ्य विभाग में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी  की भर्ती के लिए जाति अनुसार ऑनलाइन आवेदन फीस तय की गई है ।

जाति (वर्ग)    फीस  
सामान्य वर्ग 300/-
 अन्य पिछड़ा वर्ग  200/-
अनु. जाति / अनु.जनजाति   100/-
विभाग के महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण :-
आवेदन की प्रारम्भ तिथि     05/11/2021 
आवेदन की अंतिम तिथि  25/11/2021
मेरिट सूची  की  तिथि   coming soon …
ऑनलाइन आवेदन   Click Here
 पीडीएफ़ डाउनलोड    Click Here
 टेलीग्राम से जुड़े     Click Here
 Official Website    Click Here

चयन प्रक्रिया :-

cg rojgar samachar  के तहत होने वाली भर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी  के लिए चयन करने हेतु आमंत्रित आवेदनों मे से  शैक्षणिक योग्यता, कार्यअनुभव के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी । मेरिट सूची की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की official website- www.cghealth.nic.in पर जाकर देख सकते है ।

Loman Kumar

नमस्ते ! मेरा नाम लोमन कुमार है | मै पिछले 4 सालों से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ | मै रोजगार समाचार, सामान्य ज्ञान , करेंट अफेयर्स , जॉब्स प्रोफाइल और फ्री नोट्स  की  जानकारी आसान भाषा में निरंतर देने का प्रयास करता हूँ,अतः लोगो को सही और सटीक जानकारी देना ही मेरा उद्देश्य है !

Leave a Comment