Cg Teacher Vacancy 2020. के अंतर्गत निकली बंफर भर्तियाँ Last Date 11 दिसम्बर 2020

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

 छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 2020 

cg shikshak bharti 2020 के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट  विद्यालय देवकर जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ में व्याख्याता ,प्रधानपाठक ,सहायक शिक्षक ,शिक्षक, ग्रंथपाल कम्प्युटर शिक्षक ,प्रयोगशाला ,सहायक ग्रेड -02  और सहायक ग्रेड -03  के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए जिला स्तर पर Cg Teacher संविदा भर्ती लिया जाना है जिसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार Cg Teacher Vacancy 2020.के सम्बंधित पद के लिए निर्धारित  दिनांक 11-12-2020 समय शाम 5 बजे तक आवेदन करना होगा आवेदन समय सीमा में प्राप्त न होने की स्थिति में मिलने आवेदन पर किसी भी प्रकार से विचार नहीं किया जायेगा  

 Cg Teacher Vacancy 2020 

विभाग का नाम  – शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिला बेमेतरा (cg )

पद का नाम  –

  1. व्याख्याता 
  2. प्रधानपाठक 
  3. सहायक शिक्षक 
  4. शिक्षक 
  5. व्यायाम शिक्षक 
  6. ग्रंथपाल 
  7. कम्प्युटर शिक्षक 
  8. प्रयोगशाला सहायक 
  9. सहायक ग्रेड -1 
  10. सहायक ग्रेड -02 
शैक्षणिक योग्यता – Cg Teacher Recruitment 2020  के लिए योग्यता –
  • व्याख्याता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबन्धित विषय में स्नातकोत्तर पास साथ मे बी एड प्रशिक्षण होना चाहिए । (हिन्दी /अँग्रेजी माध्यम)
  • प्रधानपाठक – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबन्धित विषय में स्नातकोत्तर पास साथ मे बी एड अनिवार्य होना चाहिए ।(अँग्रेजी माध्यम)  
  • सहायक शिक्षक –मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास साथ मे बी एड प्रशिक्षण होना चाहिए ।(अँग्रेजी माध्यम)   
  • शिक्षक –मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास साथ मे बी एड प्रशिक्षण होना चाहिए।(हिन्दी /अँग्रेजी माध्यम)   
  • व्यायाम शिक्षक – बी.पी.एड.डिप्लोमा / डिग्री होना चाहिए । (हिन्दी /अँग्रेजी माध्यम)      
  • ग्रंथपाल –बी.लिब डिप्लोमा / डिग्री होना चाहिए । (अँग्रेजी माध्यम)    
  • कम्प्युटर शिक्षक-बी ई /बी टेक /बीएससी कम्प्युटर को प्राथमिका दिया जाएगा । (अँग्रेजी माध्यम)   
  • प्रयोगशाला सहायक – विज्ञान विषय के कक्षा 12विषय उत्तीर्ण (अँग्रेजी माध्यम) 
  • सहायक ग्रेड -02 – कक्षा 12 उत्तीर्ण साथ मे   कम्प्युटर मे   एक वर्षीय डिप्लोमा जो कि 10000 डिप्रेशन प्रति घंटे गति होना चाहिए (हिन्दी /अँग्रेजी माध्यम)    
  • सहायक ग्रेड -03 – कक्षा 12उत्तीर्ण साथ मे   कम्प्युटर मे   एक वर्षीय डिप्लोमा जो कि 5000 डिप्रेशन प्रति घंटे गति होना चाहिए (हिन्दी /अँग्रेजी माध्यम)    
आयुसीमा  – cg teacher vacancy 2020, के लिए अभयर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए आयु की पुष्टि के लिए 10वी का मार्क शीट का प्रतिलिपि संलग्न करना होगा।  
 
चयन प्रक्रिया  –  छत्तीसगढ़ शिक्षक, के लिए चयन प्रक्रिया आपके शैक्षणिक योग्यता /  एवं अनुभव के आधार पर  संबन्धित पद के लिए भर्ती लिया जाएगा । ज्यादा जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करे । 
वेतनमान कितना-कितना मिलेगा –
पद नामराशि  
व्याख्याता 38100/-
प्रधानपाठक 38100/-
सहायक शिक्षक 25300/-
शिक्षक 35400/-
व्यायाम शिक्षक  35400/-
ग्रंथपाल 22400/-
कम्प्युटर शिक्षक  35400/-
प्रयोगशाला सहायक 25300/-
सहायक ग्रेड -1 25300/-
सहायक ग्रेड -02 19500/-

आवेदन कैसे करें   –
छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 2020 के लिए आवेदन  आप स्वयं जाकर जमा करना होगा, पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा । 
 महत्वपूर्ण तिथि एवं बाहरी लिंक  –
पदो की संख्या –कुल – 37 पद
महत्वपूर्ण तिथि –प्रारम्भिक तिथि -12/11/2020
अंतिम तिथि – 11/12/2020
मुख्य वेबसाइड –Click Here
PDF डाउनलोड –Click Here

अन्य और शिक्षक भर्तियों कि जानकारी  – Click Here 

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश –  
  1. आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थायी(मूल) निवासी होना चाहिए । 
  2. आयु की गणना 01 जनवरी 2020 की स्थिति में किया जाएगा । 
  3. लिफाफे के ऊपर स्पष्ट अक्षरों में आवेदित पद का नाम लिखा होना चाहिए । 
  4. आवेदन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा मे जाकर स्वयं जाकर निर्धारित तिथि के अंदर जमा करना होगा ।
  5. अलग – अलग पद के लिए पृथक -पृथक आवेदन करना होगा । 
  6. फीस -अनारक्षित 100 रूपये अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए -50 रूपये डिमान ड्राफ़्ट के माध्यम से देय होगा । 
  7. आवेदन करने के पूर्व official Notification का अवलोकन जरूर करें । 
  8. छत्तीसगढ़ रोजगार समाचार  की जानकारी के लिए www.erojgarsamachar.com का अवलोकन करते रहे ।
—————————————————————————————————-

विभाग का नाम  – छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग महासमुंद 

पद का नाम  –

  1. व्याख्याता 
  2. प्रधानपाठक 
  3. सहायक शिक्षक 
  4. शिक्षक 
  5. व्यायाम शिक्षक 
  6. ग्रंथपाल 
  7. कम्प्युटर शिक्षक  

शैक्षणिक योग्यता – Cg Teacher Jobs के लिए योग्यता –
इन विभिन्न पदों के योग्यता अलग – अलग लगेगा जो कम से कम 12वी /स्नातक /स्नातकोत्तर /डी एड /बी एड उत्तीर्ण होना चाहिए (हिन्दी /अँग्रेजी माध्यम)
आयुसीमा  – cg teacher vacancy, के लिए अभयर्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए आयु की पुष्टि के लिए 10वी का मार्क शीट का प्रतिलिपि संलग्न करना होगा।  
 
चयन प्रक्रिया  –  छत्तीसगढ़ शिक्षक, के लिए चयन प्रक्रिया आपके शैक्षणिक योग्यता /  एवं अनुभव के आधार पर  संबन्धित पद के लिए भर्ती लिया जाएगा । ज्यादा जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करे ।  
 
आवेदन कैसे करें   –छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 2020 के लिए आवेदन  आप  स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते है । 
 महत्वपूर्ण तिथि एवं बाहरी लिंक  –
पदो की संख्या –कुल – 27 पद
महत्वपूर्ण तिथि –अंतिम तिथि – 23/11/2020
मुख्य वेबसाइड –Click Here
PDF डाउनलोड –Click Here
टीप -: छतीसगढ़ शिक्षक भर्ती के संबंध मे ज्यादा जानकारी के लिए पीडीएफ़(pdf) का अवलोकन करें । 

Leave a Comment