छ गढ़ व्यापम में ज्येष्ठ संपरीक्षक और एवं सहायक संपरीक्षक की नयी भर्ती | cg Vyapam jobs

Cg Vyapam Jobs, : छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती, संचालनालय छ गढ़ राज्य संपरीक्षा के अंतर्गत निकली हुई ज्येष्ठ संपरीक्षक और सहायक संपरीक्षक के पदों पर cg Vyapam के माध्यम से नयी रोजगार की नोटिफ़िकेशन जारी की गयी है जिसके लिए Chhattisgarh Rajya Sampariksha Vacancy के इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार केवल ऑनलाइन के माध्यम से Chhattisgarh Vyavsayik Pariksha Mandal Raipur Recruitment पर आवेदन कर सकते है आवेदन करने के पूर्व इस पद के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता रखी गई है तथा आयु सीमा चयन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन इन सभी की जानकारी इस पोस्ट मे दिए गए है सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करके पूरा जरूर पढे । 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

सहायक संपरीक्षक क्या होता है

ज्येष्ठ संपरीक्षक और सहायक संपरीक्षक मे चयनित अभ्यर्थियों को स्थानीय निकायों का आडित करना होता है, साथ ही सरकारी विभागो मे होने वाली सही – गलत कार्यों  से अवगत करना होता है इस कार्य को करने के लिए  आडिटर को कई दिनो तक बाहर मे  रह कर  भी कार्य को करना पड़ सकता  है  । 

Cg Vyapam Recruitment 2021 : पद डिटेल की सम्पूर्ण जानकारी :-

विभाग का नाम :-छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर,
भर्ती /परीक्षा का नाम :-Cg Vyapam Jobs
आवेदन का माध्यम :-ऑनलाइन 
नौकरी का स्थान :-छत्तीसगढ़

पद एवं पदों की संख्या :-

पद नाम पदों की संख्या 
(1) ज्येष्ठ संपरीक्षक11 पद 
(2) सहायक संपरीक्षक54 पद 
कुल पद –65 पद 

शैक्षणिक योग्यता :-

 रोजगार समाचार छत्तीसगढ़, के अंतर्गत  निकली  ज्येष्ठ संपरीक्षक और सहायक संपरीक्षक के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक  उत्तीर्ण रखी गई है।  

See also  cg mahila paryavekshak फॉर्म भरने की तिथि में वृद्धि अब 45 वर्ष से अधिक वाले भी कर सकते है आवेदन |

आयु सीमा :-

छत्तीसगढ़  मे निकली ज्येष्ठ संपरीक्षक और सहायक संपरीक्षक  पद के लिए आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए, आयु संबन्धित छुट के लिए नोटिफ़िकेशन का अवलोकन कर सकते है । 

नोट :-आयु की गणना 01 जनवरी 2021 से किया जाएगा । 

सहायक संपरीक्षक Salary :-

छत्तीसगढ़  मे निकली ज्येष्ठ संपरीक्षक और सहायक संपरीक्षक  पद के लिए निम्न वेतमान तय की गई है । 

पद नाम वेतनमान  
(1) ज्येष्ठ संपरीक्षक35400/-
(2) सहायक संपरीक्षक25300/-

आवेदन फीस :-

छत्तीसगढ़  मे निकली ज्येष्ठ संपरीक्षक और सहायक संपरीक्षक  पद के लिए जाति अनुसार ऑनलाइन आवेदन फीस तय की गई है ।

जाति (वर्ग)    फीस  
सामान्य वर्ग – 
 अन्य पिछड़ा वर्ग  – 
अनु. जाति / अनु.जनजाति   

How to apply Cg Vyapam Recruitment 2021 : -

छ गढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर  : Chhattisgarh Vyavsayik Pariksha Mandal Raipur Recruitment पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर Online Application Form भरना होगा। जहां पर Cg Vyapam Recruitment Portal पर प्रदर्शित होने वाले आवेदन फार्म में समस्‍त जानकारी भरनी होगी। फिर अंत मे फार्म की हार्ड कॉपी को अपने पास भविष्य के लिए संभाल कर जरूर रखे ।

 

विभाग के महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण :-
आवेदन की प्रारम्भ तिथि     05/11/2021 
jyesth samparikshak admit cardDownload Here
परीक्षा की  तिथि   02/01/2021 
ऑनलाइन आवेदन   Click Here
 पीडीएफ़ डाउनलोड    Click Here
 टेलीग्राम से जुड़े     Click Here
 Official Website    Click Here
See also  छ.ग. बालोद जिला एवं सत्र न्यायधीश में सीधी भर्ती | balod District Court Recruitment

चयन प्रक्रिया :-

Vyapam job vacancy 2021 के तहत होने वाली भर्ती ज्येष्ठ संपरीक्षक और सहायक संपरीक्षक पद  के लिए चयन करने हेतु शैक्षणिक योग्यता /लिखित परीक्षा / कार्यअनुभव के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी । 

Leave a Comment

error: Content is protected !!