छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग में निकली नयी भर्ती 2022 | CGPSC Notification 2022 in Hindi

CGPSC Notification 2022 in Hindi

CGPSC Notification 2022, Cg Psc recruitment 2022,CGPSC job,cgpsc vacancy 2022,cgpsc jobs 2022,

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Chhattisgarh Psc Govt Jobs के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं परिवहन उपनिरीक्षक के रिक्त पदों के लिए Cg psc के माध्यम से छत्तीसगढ़ के इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है जिसके लिए उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पी एस सी के अंतर्गत निकली छत्तीसगढ़ परिवहन अधिकारी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विभाग को समय के पूर्व आवेदन आमंत्रित कर सकते है परन्तु आवेदन करने से पहले  ई रोजगार समाचार  पर दिए जाने वाली सभी जानकारी को पूरा पढ़े फिर www.psc.cg.gov.in notification के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करें ।

CGPSC में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी :-
विभाग का नाम :-  CGPSC
भर्ती / परीक्षा का नाम :- परिवहन अधिकारी
आवेदन का माध्यम :- ऑनलाइन
नौकरी का स्थान :- छत्तीसगढ़ 

इसे भी चेक करें  ➡   रोजगार समाचार सरकारी नौकरी छत्तीसगढ़  की जानकारी 

Cg Parivahan Recruitment पद एवं पदों की संख्या
सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  – 02 पद
परिवहन उपनिरीक्षक (तकनिकी) – 15 पद
बैकलॉग  03 पद
कुल पदों की संख्या – 20 पद 

आयु सीमा :-

छत्तीसगढ़ पी एस सी भर्ती 2022, के लिए आवेदक की आयु सीमा 01 जनवरी 2022 के आधार पर कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए आयु  सम्बंधित छुट के लिए E Rojgar Samachar Notification का अवलोकन कर सकते है |

शैक्षणिक योग्यता :-

CGPSC vacancy 2022, के अंतर्गत निकली  पदों के लिए योग्यता निम्न अनुसार है –

See also  # छ गढ़ शिक्षक भर्ती 2021 5वी /12वी / स्नातक पास cg Samachar
सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  – ऑटो मोबाइल /मैकनिकल इंजीनियर की डिप्लोमा एवं  स्नातक पास  ।
परिवहन उपनिरीक्षक (तकनिकी) – ऑटो मोबाइल /मैकनिकल इंजीनियर की डिप्लोमा एवं  स्नातक पास  ।

वेतनमान :- 


छत्तीसगढ़ पी एस सी परिवहन अधिकारी वेतनमान – 

सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  – 38100 से 120400/- (लेवल-09)
परिवहन उपनिरीक्षक (तकनिकी) – 28100 से 91300/- (लेवल-07)
निचे दिए गए जॉब्स को भी चेक करें  :-

ऑनलाइन आवेदन हेतु आवेदन फीस :-

छ.ग.लोक सेवा आयोग में आवेदन करने के लिए केवल ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा छत्तीसगढ़ परिवहन अधिकारी के पद पर अप्लाई करने का लिंक इस पोस्टआर्टिकल  के निचे देख सकते है |

अनु . जाति / अनु . जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग :- 300/-
सामान्य वर्ग / छ. ग. के बहार वालों के लिए  400/-
छत्तीसगढ़ पीएससी विभाग के महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण :-
आवेदन की प्रारंभिक तिथि  :-  15/04/2022
आवेदन की अंतिम तिथि  :- 14/05/2022 
पीडीऍफ़ डाउनलोड  :- Click Here
अन्य सरकारी नौकरी  :- Click Here
सिलेबस  Click Here
Telegram Join :- Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  Click Here

चयन प्रक्रिया  –


 छ.ग. लोक सेवा आयोग के अंतर्गत निकली CG PSC RTO JOBS के पदों के लिए चयन हेतु लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के आधार पर मेरिट सूचि के अनुसार cgpsc में निकली इन पदों के लिए चयन किया जायेगा सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं परिवहन उपनिरीक्षक (तकनिकी) पद के लिए अलग से शारीरिक मापदंड लिया जायेगा |

आवेदन हेतु दस्तावेज –

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट फोटो
  • स्नातक की डिग्री
  • इंजीनियरिंग की डिप्लोमा
  • हस्ताक्षर
  • दसवी / बारहवी  का मार्कसीट
See also  # सेक्यूरिटी गार्ड और सेक्यूरिटी सुपरवाइज़र के लिए 280 पदों पर भर्ती योग्यता 10वी / 12वी पास

Leave a Comment

error: Content is protected !!