chhattisgarh paryavaran sanrakshan mandal 2022, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल मुख्यालय के द्वारा नवा रायपुर में वैज्ञानिक के रिक्त पदों पर bharti के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया इस cg paryavaran sanrakshan mandal 2022 पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जो कि वैज्ञानिक भर्ती 2022,हेतु निकली हुई पदों के लिए समस्त आर्हताए रखते हो ऐसे अभ्यर्थी विभाग को अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है | हम आपको अवगत करवाना चाहते है कि हाल ही में chhattisgarh paryavaran sanrakshan mandal के अंतर्गत निकली हुई विभिन्न पदों की रिक्तियों की Notification,vyapam.cgstate.gov.in के माध्यम से प्रकाशित किया है |
Cg job Vacancy 2022 में विभिन्न पदों पर भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी :-
विभाग का नाम :- | छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर |
भर्ती / परीक्षा का नाम :- | सीधी भर्ती |
आवेदन का माध्यम :- | ऑनलाइन |
नौकरी का स्थान :- | छत्तीसगढ़ |
पद नाम :-
वैज्ञानिक – | 02पद |
छत्तीसगढ़ पर्यावरण विभाग 2022 के तहत रखी गई शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया जैसे अन्य सभी जानकारी erojgarsamachar.com के इस पोस्ट {आर्टिकल} में नीचे दिए गए हैं। अतः Latest Gg Vyapam Jobs के लिए प्रतिदिन erojgarsamachar.com पर विजिट करते रहे ।
अंतिम तिथि और आवेदन कैसे करें:-
paryavaran sanrakshan 2022,के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पूर्व अपने cg paryavaran sanrakshan mandal की Form को Online माध्यम से विभाग की मुख्य साइड www.vyapam.cgstate.gov.in द्वारा प्रस्तुत कर सकते हैं। विभाग के तहत आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 25-08-2022 निर्धारित की गई है। इस ई रोजगार समाचार, पर chhattisgarh paryavaran sanrakshan mandal 2022 पर आवेदन करने की और सटीक जानकारी जानने के लिए,आप चाहे तो आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें और जाँच कर ले तभी छत्तीसगढ़ पर्यावरण विभाग 2022 के लिए आवेदन करें ।
आवेदन करें – | ऑनलाइन |
अंतिम तिथि – | 25/08/2022 |
छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल मुख्यालय नवा रायपुर
आयु सीमा एवं पात्रता की अन्य शर्ते :-
छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल विभाग भर्ती Chhattisgarh Government Recruitment के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड/विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर पास होना चाहिए। Chhattisgarh Vyapam Recruitment के लिए आवेदक की आयु 21 से 30वर्ष के मध्य होनी चाहिए आयु सम्बंधित छुट की जानकारी के लिए E Rojgar Samachar Notification pdf का अवलोकन किया जा सकता है जिसका लिंक निचे दिए गये है ।
चयन प्रक्रिया तथा वेतनमान :-
इस Chhattisgarh Paryavaran Recruitment पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए इस विभाग द्वारा लिखित परीक्षा/दस्तावेज, सत्यापन आयोजित किया जाएगा और इस सभी प्रदर्शन में भाग लेने के बाद विभाग द्वारा चयन मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा तथा cg paryavaran job पर जिस उम्मीदवार का चयन होगा उस चयनित उम्मीदवार को रु 56100 – 177500/- तक वेतनमान मिलेगा। अन्य Chhattisgarh Vyapam Jobs जानकारी यहाँ से प्राप्त करें।
CG paryavaran Sanrakshan Vibhag bharti 2022,
इन सभी रिक्तियों के अधिक जानकारी के लिए, हम आपको नीचे दिए गए लिंक से cg Vaigyanik vacancy 2022 की आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करने और उसका सही से जाँच करने की सलाह देते हैं। उसके पश्चात् यदि आप छत्तीसगढ़ पर्यावरण विभाग भर्ती के सभी मानदंडों / शर्तों को पूरा करते हैं, तो आप समय से पूर्व Application Form विभाग से Online जमा कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क (Application Fee) :-
- सामान्य वर्ग (General) हेतु : ₹ –
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) हेतु : ₹ –
- अजा/अजजा (SC/ST) हेतु : ₹ –
महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates) :-
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 05-08-2022
- आवेदन की अंतिम तिथि : 25-08-2022
ऑनलाइन आवेदन हेतु दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट फोटो
- हस्ताक्षर
- दसवी की मार्कशीट
- स्नातकोत्तर की मार्कशीट
सोशल मीडिया (Social Media) :-
दोस्तों आप सभी हमारे सोशल मिडिया से जुड़ कर नौकरियों की नयी -नयी जानकारी प्राप्त कर सकते है |
वाट्सअप ग्रुप ज्वाईन करें
महत्वपूर्ण लिंक्स एवं अन्य शर्ते :-
इस छत्तीसगढ़ ई रोजगार समाचार,से संबंधित Official Notification एवं Application Form या Apply Links की जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर Click करें और विस्तृत जानकारी पायें ।
छत्तीसगढ़ पर्यावरण विभाग सिलेबस :-
छत्तीसगढ़ पर्यावरण विभाग में वैज्ञानिक के पदों के लिए व्यापम के माध्यम से परीक्षा लिया जायेगा जिसके लिए व्यापम द्वारा syllabus भी तय की गई है इस cg paryavaran sanrakshan syllabus निम्नानुसार होगी –
- कुल अंक – 200 अंक
- सामान्य ज्ञान – 50 अंक
- जीव विज्ञान / पर्यावरण विज्ञान / वनस्पति विज्ञान / रसायन शास्त्र / भौतिक शास्त्र से कुल – 150 अंक
- cg paryavaran sanrakshan syllabus
Link 1. – सामान्य ज्ञान
Link 2. – विज्ञान प्रश्न
अन्य शर्ते –
- इस पोस्ट में दिए गये पदों के लिए चयन सूचि की जानकारी ऑफिसियल notification के माध्यम से मिलेगा |
- उपर्युक्त विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा |
- यह विभिन्न पद की विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का जरुर अवलोकन करें |
- इसी प्रकार से छत्तीसगढ़ रोजगार की जानकारी के लिए गूगल में ई रोजगार समाचार जरुर सर्च करें |