छत्तीसगढ़ में स्टॉप नर्स की निकली भर्ती, जाने आवेदन सम्बंधित सभी जानकरी | अंतिम तिथि – 25/11/2024

By Loman Kumar

Published On:

स्टॉप नर्स भर्ती
Follow Us

स्टॉप नर्स भर्ती : – कलेक्टर महोदय, जिला सुकमा के अनुमोदन दिनांक 13/11/2024 के अनुसार, जिला खनिज संस्थान न्यास निधि (DMF) के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए जिला अस्पताल सुकमा में गहन शिशु रोग कक्ष में जरूरी पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह नियुक्ति डीएमएफ निधि से मानदेय पर की जाएगी।स्टॉप नर्स के पदों पर छत्तीसगढ़ के निवासियों से रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित की गई है परन्तु E Rojgar samachar Vacancy के माध्यम से दी गई सभी जानकारी को पूरा पढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत निकली नर्स पदों के लिए अपनी योग्यता के अनुरूप पद का चयन करके ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करें ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विभाग से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

पद एवं पदों की संख्या –

पदपदों की संख्या
स्टॉप नर्स05 पद

शैक्षणिक योग्यता : –

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के अंतर्गत निकली पदों के लिए योग्यता GNM / बी एस सी नर्सिंग / डी फार्मा / बी फार्मा है तो सम्बंधित पदों के के लिए आवेदन कर सकते है आवेदन करने का पता निचे दी गई है |

आयु सीमा :-

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सुकमा के लिए 01 – 01 – 2024 के अनुसार आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष से अधितम तथा 60 वर्ष के मध्य होना होना चाहिए | छत्तीसगढ़ निवासियों को आयु सीमा में छुट भी मिलेगा

आवेदन का माध्यम एवं फीस –

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अंतर्गत निकली भर्ती के रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन करना होगा इसलिए इसकी फीस पोस्ट मास्टर के अनुरूप होगा।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज –

  • बी एस सी नर्सिंग / GNM / बी फार्मा / डी फार्मा का मार्कशीट
  • सम्बंधित पद में डिग्री एवं डिप्लोमा
  • आधार कार्ड
  • अनुभव प्रमाण पत्र (होने पर)
  • स्वयं का हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट फोटो
  • जाति , निवास प्रमाण पत्र
छत्तीसगढ़ में स्टॉप नर्स की निकली भर्ती, जाने आवेदन सम्बंधित सभी जानकरी | अंतिम तिथि - 25/11/2024

आवेदन कैसे करें –

इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन 14/11/2024 से 25/11/2024 तक रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से नीचे दिए गए पते पर भेज सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए निचे पीडीऍफ़ का अवलोकन करे |

आवेदन भेजने का पता –

कार्यालय: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सुकमा (छत्तीसगढ़)

चयन प्रक्रिया –

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सुकमा के अंतर्गत निकली इस स्टॉप नर्स के पदों के लिए चयन आपके शैक्षणिक योग्यता / कार्यानुभव के अनुसार पात्र – अपात्र सूचि निकाली जाएगी और पात्र अभ्यर्थियों को निम्लिखित दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा |

महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण –

Loman Kumar

नमस्ते ! मेरा नाम लोमन कुमार है | मै पिछले 4 सालों से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ | मै रोजगार समाचार, सामान्य ज्ञान , करेंट अफेयर्स , जॉब्स प्रोफाइल और फ्री नोट्स  की  जानकारी आसान भाषा में निरंतर देने का प्रयास करता हूँ,अतः लोगो को सही और सटीक जानकारी देना ही मेरा उद्देश्य है !

Leave a Comment