नमस्ते साथियों ! आज हम आप सभी के लिए Gk Quiz से सम्बंधित प्रश्नों को लेकर आये है जो की कभी न कभी आपके मन में भी यह सवाल आया होगा की होटल को हिंदी में क्या कहते है ? इसी प्रकार से और बहुत सारे प्रश्न सुनने या पढने को मिलता है तो उन्ही सवालों को इस लेख के माध्यम से प्रस्तुत करने का प्रयास किये है तो चलिए देखते है Gk Quiz का यह प्रश्न –
Online Gk Test in hindi : –
आज कल जितने भी सरकारी नौकरी के लिए सिलेक्शन हो रहे है वे कही न कही परीक्षाओं से होकर गुजरे होंगे, तब कही जाकर नौकरी के लिए पात्र हुए होंगे इसलिए दोस्तों आज हम आपके लिए Online Gk Test in hindi लेकर आये है जिसमे जनरल नालेज , करेंट अफेयर्स , और Old question Paper में पूछे गए सवालों को लेकर आते रहते है अगर आप Gk Quiz पढ़ने की शौक़ीन है तो हमें जरुर फॉलो करें |
प्रश्न 01 . दुनिया का सबसे पुराना होटल कौनसा है ?
उत्तर – निशियामा ऑनसेन केयुनकान को दुनिया का सबसे पुराना होटल में से एक माना जाता है |
प्रश्न 02 – दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है, जिसे नासा ने 2023 में प्रमाणित किया ?
उत्तर – नील नदी दुनिया का सबसे लम्बी नदी में से एक है |
प्रश्न 03- भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कौन सा है ?
उत्तर – पश्चिम बंगाल का हावड़ा रेलवे स्टेशन भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन में से एक है।
प्रश्न 04 – हाल ही में 2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का आयोजन किस शहर में किया गया ?
उत्तर – साल 2024 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक फ़्रांस की राजधानी पेरिस में हुआ |
प्रश्न 05 – क्या आपको पता है प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुवात कब से हुई ?
उत्तर – प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुवात 24 फरवरी 2019 को की गई |
प्रश्न 06 – हाल ही में छत्तीसगढ़ के कौन से जिले में पहला “वंदे भारत एक्सप्रेस” ट्रेन का संचालन शुरू हुआ ?
उत्तर – बिलासपुर छत्तीसगढ़ का एक ऐसा जिला है जहाँ पर वन्दे भारत एक्सप्रेस का संचालन हुआ |
प्रश्न 07- सौरमंडल की किस ग्रह पर एक दिन 1 साल से बड़ा होता है ?
उत्तर – शुक्र ग्रह जहाँ पर एक साल के बराबर एक दिन होता है |
प्रश्न 08 – होटल को हिंदी में क्या कहा जाता है ?
उत्तर – होटल को अक्सर लोग होटल ही बोलते है परन्तु इसे हिंदी विश्राम गृह या विश्राम स्थल कहा जाता है |
आभार : –
हम आशा करते है दोस्तों, आज का यह सवाल आपको काफी पसंद आया होगा, तो आपका क्या राय है हमें कमेट करके जरुर बताये और साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के बीच जरुर शेयर करें, आपने अपना कीमती समय हमें दिया इसके लिए हम आपका आभारी है धन्यवाद् !
Bahut badiya Sir ji.