Indira Gandhi Krishi Vishwavidyalaya Recruitment 2021, IGKV Job Vacancy 2021,Chhattisgarh Rojgar Samachar,

Indira Gandhi Krishi Vishwavidyalaya Recruitment 2021 , IGKV Job Vacancy 2021 इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र जशपुर में सहायक ग्रेड – 01, सहायक ग्रेड -02 , वाहन चालक, भृत्य और चौकीदार के लिए संविन्दा के माध्यम से भर्ती लिया जाना है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता / आयु सीमा / सैलरी कितनी मिलेगी / तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि कब तक है सभी की जानकारी आपको इस पोस्ट मे मिलने वाले है इसलिए Erojgarsamachar.com मे दिये सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ ले उसके बाद IGKV Jashpur के लिए आवेदन करे परंतु आवेदन करने से पहले IGKV Job Vacancy Notification का अवलोकन जरूर कर ले । 

पदों का नाम (Name of Post):-

 

  1. सहायक ग्रेड 01  
  2. सहायक ग्रेड 02 
  3. वाहन चालक 
  4. चपरासी
  5. भृत्य 
        कुल पद – 05 पद
 

शैक्षणिक योग्यता (Qualification):-

कृषि विभाग जॉब 2021 के लिए अभ्यर्थी के पास कम से कम स्नातक  के साथ कम्प्युटर मे डिप्लोमा / आठवी /पाँचवी उत्तीर्ण होना चाहिए  ज्यादा जानकारी के लिए (Cg Jobs Notification) का अवलोकन कर सकते हैं। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
 

आयु सीमा (Age Limit) :-

कृषि विज्ञान केंद्र जशपुर में निकली संविदा भर्ती  के लिए अभ्यर्थी की आयु  कम से कम 18 से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए ज्यादा जानकारी के लिए नीचे Official Notification का अवलोकन कर सकते हैं। 

 

वेतनमान :- (Salary in IGKV) :-

 कृषि विभाग की सैलरी की बात करे तो यहाँ पर अलग – अलग पदों के लिए अलग – अलग सैलरी मिलती है ।  
पोस्ट का  नाम वेतनमान
सहायक ग्रेड -01 20900/-
सहायक ग्रेड -02 18420/-
वाहन चालक 14200/-
चपरासी 11360/-
भृत्य 11360/-
 

सिलेक्शन प्रक्रिया (Selection Process) :-

कृषि विभाग नौकरी जशपुर के लिए चयन निम्न अनुसार होगी –
  1. सहायक ग्रेड 1 और 2 के लिए चयन हेतु आपके योग्यता के साथ – साथ इस पोस्ट मे अलग से कौशल परीक्षा भी लिया जाएगा  । 
  2. वाहन चालक के लिए आठवी पास / हल्का वाहन परिचालन का जीवित लाइसेन्स को देखा जाएगा साथ ही वाहन चलाने के लिए अलग से कौशल परीक्षा भी लिया जाएगा । 
  3. चपरासी और भृत्य की चयन प्रक्रिया के बारे मे बात करे तो इन पदों के लिए कक्षा पाँचवी उत्तीर्ण प्रतिशत के आधार पर चयन किया जाएगा  । 
 

आवेदन कैसे करें  (How To Apply) :-

कृषि विज्ञान केंद्र जशपुर  के लिए आवेदन आप केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही आवेदन कर सकते है सीधे या कोरियर द्वारा प्राप्त आवेदनों पर कोई भी विचार नहीं किया जाएगा । 

See also  कोंडागाँव में सहायक ग्रेड 3 और भृत्य की 117 पदों पर भर्ती | cg kondagaon sarkari naukari
 

आवेदन भेजने के लिए पता :-

 
पता :-  :-वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र डूमरबहार पोस्ट – शेखरपुर ,विकासखंड -पथलगाँव जिला जशपुर  {छ गढ़ }
 

आवेदन फीस  (Application Fees):- निः शुल्क 

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ (important dates and days):-

आवेदन  करने  की   प्रारम्भिक तिथि :- 27-02-2021

आवेदन  करने  की   प्रारम्भिक तिथि :-  27-03-2021
कृषि विभाग नौकरी मेरिट लिस्ट 2021 :- Click Now 
 
इन्हे भी चेक करे :- 

 टीप :- छत्तीसगढ़ रोजगार समाचार 2021 के लिए प्रतिदिन e rojgar samachar सर्च करते रहें । 


CG IGKV Recruitment Notification 2021

Leave a Comment

error: Content is protected !!