छत्तीसगढ़ छात्रावास सहायक अधीक्षक की भर्ती | Assistant Hostel Superintendent jobs In Korba

korba job vacancy 2021, : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले मे संचालित विभागीय कन्या छात्रावास /आश्रमों मे स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए कोरबा जिले मे सहायक छात्रावास अधीक्षक के रूप मे ए एन एम / नर्स की संविदा भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ के महिला अभ्यर्थियों से स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है परंतु आवेदन करने के पूर्व इस पद के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता रखी गई है तथा आयु सीमा /  चयन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन इन सभी की जानकारी इस पोस्ट मे दिए गए है सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिये गये सभी जानकारी को  पूरा जरूर पढे । 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

CG Hostel Superintendent Recruitment Form Full Information :-

विभाग का नाम :-छत्तीसगढ़ कार्यालय कलेक्टर कोरबा ,
भर्ती /परीक्षा का नाम :-मेरिट आधार पर 
आवेदन का माध्यम :-ऑफलाइन  
नौकरी का स्थान :-छत्तीसगढ़
छ गढ़ छात्रावास सहायक अधीक्षक पद एवं पदों की संख्या :-
पद नाम पदों की संख्या 
(1) एएनएम / नर्स 14 पद 

शैक्षणिक योग्यता :-

cg chatrawas adhikshak vacancy 2021, के अंतर्गत  निकली  सहायक अधीक्षक  के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता शासकीय नर्सिंग कालेज से नर्सिंग की डिप्लोमा एवं छत्तीसगढ़ नर्सिंग कौसिलिंग मे जीवित पंजीयन होना चाहिए ।   

आयु सीमा :-

CG Hostel Superintendent Recruitment 2021 के अंतर्गत सहायक छात्रावास अधीक्षक की भर्ती के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष के मध्य होना चाहिए, आयु संबन्धित छुट के लिए नोटिफ़िकेशन का अवलोकन कर सकते है । 

See also  छत्तीसगढ़ मे data entry operator / vahan chalak और biomedical engineering के लिए निकली नई job 2021

नोट :-आयु की गणना 01 जनवरी 2021 से किया जाएगा । 

छ गढ़ छात्रावास सहायक अधीक्षक की Salary :-

छत्तीसगढ़  मे निकली महिलाओं के लिए सहायक अधीक्षक पद के लिए निम्न वेतमान यात्रा भत्ता सहित तय की गई है । 

पद नाम वेतनमान  
(1) छ गढ़ सहायक अधीक्षक (नर्स)15000/-

आवेदन फीस :-

छत्तीसगढ़  मे निकली ज्येष्ठ संपरीक्षक और सहायक संपरीक्षक  पद के लिए जाति अनुसार ऑनलाइन आवेदन फीस तय की गई है ।

जाति (वर्ग)    फीस  
सामान्य वर्ग – 
 अन्य पिछड़ा वर्ग  – 
अनु. जाति / अनु.जनजाति   

छ गढ़ छात्रावास सहायक अधीक्षक के लिए आवेदन कैसे करे : -

CG  Hostel Superintendent Recruitment : Chhattisgarh chhatravas adhikshak bharti पर  आवेदन करने के लिए कोरबा जिले की मुख्य वेब साइड www.korba.gov.in पर  जाकर छात्रावास सहायक अधीक्षक की PDF Download करने के बाद ऑफलाइन के मध्यम से आवेदन कर सकते है पीडीएफ़ का लिंक नीचे उपलब्ध होगी ।

विभाग के महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण :-
आवेदन की प्रारम्भ तिथि     24/11/2021 
आवेदन की अंतिम तिथि  10/12/2021
 आवेदन  करें  ऑफलाइन 
 पीडीएफ़ डाउनलोड    Click Here
 टेलीग्राम से जुड़े     Click Here
 Official Website    Click Here

चयन प्रक्रिया :-

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग छत्‍तीसगढ़ के तहत होने वाली भर्ती  छात्रावास सहायक अधीक्षक  पद  के लिए चयन करने हेतु शैक्षणिक योग्यता / कार्यअनुभव के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी । 

See also  छत्तीसगढ़ में छात्रावास अधीक्षक और शिक्षक की निकली भर्ती अंतिम तिथि- 25/04/2023

Leave a Comment

error: Content is protected !!