छत्तीसगढ़ कृषि विज्ञान केंद्र भाठापारा में वाहन चालक , भृत्य और प्रक्षेत्र प्रबंधक के पदों पर भर्ती : आवेदन की अंतिम तिथि – 23 दिसंबर 2024

By Loman Kumar

Published On:

krishi vigyan kendra bhathapara Job
Follow Us

krishi vigyan kendra bhathapara Job

छत्तीसगढ़ के भाटापारा, में कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) के अंतर्गत प्रक्षेत्र प्रबंधक, वाहन चालक और भृत्य (चपरासी) के पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए छत्तीसगढ़ वासियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 23 दिसंबर 2024 तक ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने और पदों की विस्तृत जानकारी निचे दी गई है |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

कृषि विज्ञान केंद्र भाठापारा से सम्बंधित जानकरी –

पदों का विवरण:-

प्रक्षेत्र प्रबंधक (Field Manager)01 पद
वाहन चालक (Driver)01 पद
भृत्य या समकक्ष (Peon)01 पद

शैक्षणिक योग्यता : –

  • प्रक्षेत्र प्रबंधक :– संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री।
  • वाहन चालक :– 8वीं कक्षा उत्तीर्ण और हल्के वाहन चलाने का वैध लाइसेंस।
  • भृत्य (चपरासी) :– कम से कम 5वीं कक्षा उत्तीर्ण ।

आयु सीमा :-

छत्तीसगढ़ कृषि विज्ञान केंद्र भाठापारा के अंतर्गत निकली पदों के लिए आयु कम से कम 18 से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए ।

KVK Recruitment 2024 Post Details, And Salary

पदवेतनमान
प्रक्षेत्र प्रबंधक (Field Manager)32675/-
वाहन चालक (Driver)18000/-
भृत्य या समकक्ष (Peon)14400/-

आवेदन कैसे करें –

उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ 5 /- टिकट लगाकर एवं चालान शुल्क सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ₹300/- तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए ₹200/- का कटाने के बाद निचे दिये गए पते पर ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना होता होगा |

आवेदन करने का पता –

वरिष्ट वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र भाठापारा 493118 के पते पर पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन करें |

महत्वपूर्ण तिथि एवं पीडीऍफ़ लिंक –

Loman Kumar

नमस्ते ! मेरा नाम लोमन कुमार है | मै पिछले 4 सालों से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ | मै रोजगार समाचार, सामान्य ज्ञान , करेंट अफेयर्स , जॉब्स प्रोफाइल और फ्री नोट्स  की  जानकारी आसान भाषा में निरंतर देने का प्रयास करता हूँ,अतः लोगो को सही और सटीक जानकारी देना ही मेरा उद्देश्य है !

2 thoughts on “छत्तीसगढ़ कृषि विज्ञान केंद्र भाठापारा में वाहन चालक , भृत्य और प्रक्षेत्र प्रबंधक के पदों पर भर्ती : आवेदन की अंतिम तिथि – 23 दिसंबर 2024”

Leave a Comment