Sahara india Refund Portal Online Process: जाने आवेदन सम्बंधित सभी प्रक्रिया |

Sahara india Refund Portal Online Process

साथियों आप में से बहुत से लोगों ने सहारा इण्डिया के अंतर्गत चार सोसायिटीयों – सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड , सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसाइटी लिमिटेड , हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपरपज को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में किसी एक पर जरुर पैसे निवेश किये होंगे ताकि उस निवेश किये गए पैसे में बढ़ोतरी हो सके जिससे कि कुछ आर्थिक मदद मिल सके ऐसा सोंच कर ही अधिकतर व्यक्ति ने सहारा इंडिया सोसायिटी में पैसा निवेश किया था जो कुछ सालों बाद अचानक बंद कर दिया गया जिससे कई उपभोक्ताओं के आशाओं पर काला बादल छा गई फिर पिछले वर्ष 2022 में ऑफलाइन के माध्यम से कुछ आशा की किरण दिखने लगी  परंतु कुछ हुआ नहीं तो इस बार फिर एक और आशा की किरण जगी हुई है जिसमे केंद्र सरकार द्वारा Sahara india Refund Portal Online तैयार की गई है जिसमे उपभोक्ताओं को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा आवेदन करने के 45 दिनों के अन्दर आपके बैंक खाते में पैसा भेज दिया जायेगा एसी जानकारी हमें प्राप्त हुई है अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित स्टेप को फालो करना होगा ताकि आपका पैसा आपको जल्द मिल सके |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

चार सोसायिटीयों के लिस्ट देखें –

  • सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
  • सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसाइटी लिमिटेड
  • हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
  • स्टार्स मल्टीपरपज को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
नोट - इन चारों में से किसी एक पर भी आपने पैसे निवेश किये होंगे तो आपको नीचे दिए गए आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज –

  • सहारा बॉन्ड पेपर
  • पासपोर्ट फोटो
  • पेन कार्ड
  • आधार से लिंक – 
  • मोबाईल नंबर और बैंक खाता
  • मोबाईल (OTP के लिए)
See also  CG Berojgari Bhatta कब से मिलना शुरू होगा । ऑनलाइन पंजीयन कहा से करें और पाये ₹2500 की राशि

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

1 . सबसे पहले सहकारिता मंत्रालय की ऑफिशल वेबसाइट www.cooperation.gov.in को सर्च करना होगा |

2 . अब आपको नीचे दिए गये रिफंड पोर्टल पर क्लिक करना होगा।

3 . एक नया पेज ओपन होगा जिसमें जमाकर्ता पंजीकरण लिखा होगा उस पर क्लिक करना होगा ।

Sahara india Refund Portal Online Process: जाने आवेदन सम्बंधित सभी प्रक्रिया |

4. यहां पर आधार कार्ड के अंतिम चार अंग और उस आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालना होगा और ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करना होगा ।

Sahara india Refund Portal Online Process: जाने आवेदन सम्बंधित सभी प्रक्रिया |

5 . अब जमा कर्ता लॉगिन पर क्लिक करें और दुबारा अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालना होगा और ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करना होगा ।

Sahara india Refund Portal Online Process: जाने आवेदन सम्बंधित सभी प्रक्रिया |

6 . यहां अब आपको छह स्टेप को पूरा भरना होगा जो की है –

  • यूजर आईडी घोषणा
  • व्यक्तिगत विवरण
  • दावा विवरण 
  • प्रपत्र जनरेट करें
  • दस्तावेज अपलोड करें
  • पावती और रसीद प्राप्त करें

6.1. यूजर आईडी घोषणा – इसमें आपको नियम और शर्ते पर चेक मार्क करके मैं सहमत हूं पर क्लिक करना होगा।

Sahara india Refund Portal Online Process: जाने आवेदन सम्बंधित सभी प्रक्रिया |

6.2. व्यक्तिगत विवरण – यहां पर आधार नंबर, ओटीपी,नाम और बैंक खाता आदि भरकर अगला पर क्लिक करना होगा ।

Sahara india Refund Portal Online Process: जाने आवेदन सम्बंधित सभी प्रक्रिया |

6.3. दावा विवरण – यहां पर सोसायटी का नाम, सदस्या संख्या,खाता,रसीद संख्या,खाता खोलने की तिथि और अपना बॉन्ड पेपर का पूरा रसीद का PNG/JPG / PDF में होना चाहिए जो कि 3MB से अधिक का न हो अपलोड करें फिर दावा जोड़े पर क्लिक करें।

Sahara india Refund Portal Online Process: जाने आवेदन सम्बंधित सभी प्रक्रिया |

टीप – 50000/- या उससे भी ज्यादा की राशि होने पर पैन कार्ड भी अपलोड करें ।

6.4 . प्रपत्र जनरेट करें – अब फॉर्म डाउनलोड पर क्लिक करें।

Sahara india Refund Portal Online Process: जाने आवेदन सम्बंधित सभी प्रक्रिया |

6.5. दस्तावेज अपलोड करें – अब आपको नीचे दिए गए दस्तावेज को डाउनलोड करने के बाद अपना फोटो चिपकाए हस्ताक्षर करें और फार्म को पूरा भर कर दस्तावेज अपलोड करें पर क्लिक करें ।

See also  "लाडली बहना योजना" से अब महिलाओं को 12000 रुपये मिलेंगे फॉर्म 25 मार्च से भरे जाएंगे।

6.6. अंत में – इस प्रकार से sms आपके मोबाइल में आयेगा फिर आपको पावती और रसीद प्राप्त करें |

Sahara india Refund Portal Online Process: जाने आवेदन सम्बंधित सभी प्रक्रिया |
अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप टोल फ्री नंबर 1800 103 6891 डायल कर अपना सवाल पूछ सकते हो |

FAQ –

  • Sahara India Refund Portal कौनसी है ?

    उत्तर – Sahara India में फसे पैसे को Refund करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल www.cooperation.gov.in है |

  • Sahara India Refund Portal पर ऑनलाइन करने के कितने दिनों बाद पैसा आयेगा ?

    उत्तर – Sahara India Refund Portal के माध्यम से ऑनलाइन के 45 दोनों के अन्दर सीधे आपके खाते में पैसा भेज दिया जायेगा |

  • Sahara India Refund Portal से कितने रुपये का भुकतान किया जायेगा ?

    उत्तर – इस पोर्टल में ऑनलाइन करने के बाद निवेश के अनुसार कम से कम 10 हजार का प्रथम भुकतान किया जायेगा |

Leave a Comment

error: Content is protected !!