बालोद जिला में योग सहायक की भर्ती,योग्यता – आठवी पास’ सैलरी 8000/- अंतिम तिथि 17/04/2023

Balod Yog Sahayak Recruitment 2023 के अंतर्गत “कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी” द्वारा  योग सहायक पद के लिए  New Notification बालोद जिला द्वारा जारी की गई है जिसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों से ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है , Yog Sahayak Bharti 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए आवेदन संबंधति सभी जानकारी को पूरा पढ़े फिर CG Yog Sahayak Bharti के लिए आवेदन करें |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी बालोद

विभाग का नाम :- कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी
भर्ती / परीक्षा का नाम :-सीधी भर्ती
आवेदन का माध्यम :-ऑफलाइन
नौकरी का स्थान :-छत्तीसगढ़ (बालोद)

योग सहायक भर्ती पद एवं पदों की संख्या –

पद नाम –पदों की संख्या –
योग सहायक (संविदा भर्ती )01 पद

आयु सीमा :-

Balod Yog Sahayak Recruitment, के लिए आवेदक की आयु सीमा 01 जनवरी 2023 के आधार पर कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष के मध्य होना चाहिए आयु  सम्बंधित छुट के लिए Rojgar Samachar PDF का अवलोकन कर सकते है |

शैक्षणिक योग्यता :-

कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी के अंतर्गत निकली योग+सहायक+भर्ती के लिए योग्यता मान्यता प्राप्त मंडल से कक्षा आठवी पास  होना चाहिए | 

वेतनमान :- 

Balod Yog Sahayak Recruitment salary

वेतनमान –8000/-

आवेदन प्रक्रिया अंतिम तिथि –

कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी बालोद जिला द्वारा “योग सहायक” के पद के लिए आवेदन 21 मार्च से 17 अप्रैल 2023 के पूर्व पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट (ऑफलाइन) के माध्यम से आवेदन कर सकते हो |

आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 21/03/2023
आवेदन की अंतिम तिथि – 17/04/2023

आवेदन भेजने हेतु दस्तावेज –

  • आठवी की मार्कसीट
  • आवेदन पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट फोटो
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
  • स्वप्रमाणित होना चाहिय
See also  स्वास्थ्य विभाग रायपुर मे निकली नयी भर्ती आवेदन जल्दी करें ।

आवेदन पत्र कैसे डाउनलोड करें –

कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी बालोद के तहत निकली भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से कर सकते हो जिसके लिए पीडीऍफ़ डाउनलोड  निम्नानुसार कर पायेगें –

  • सबसे पहले उम्मीदवार को लघु वनोपज की मुख्य वेबसाइड www.balod.gov.in सर्च करना होगा |
  • अब आपको Recruitment के अंतर्गत नयी भर्ती देखेगा | 
  • जिसके बाद view के आप्शन पर क्लिक करके पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने के बाद आवेदन कर सकते है |

Yog Sahayak Bharti Link-

e rojgar

विभागीय विज्ञापन

आवेदन फार्म

लोगों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल –

  • योग सहायक की सैलरी कितनी होगी ?

    योग सहायक की सैलरी कम से कम 8000/- तक होती है |

  • योग सहायक के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?

    योग सहायक के लिए कम से कम कक्षा आठवी पास होना चाहिए |

Leave a Comment

error: Content is protected !!