छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग भर्ती : 5 वी , 8 वी ,10 वी और 12 वी वालें करें आवेदन अंतिम तिथि – 10 /08 /2023

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग भर्ती : 5 वी , 8 वी ,10 वी और 12 वी वालें करें आवेदन अंतिम तिथि - 10 /08 /2023

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दुर्ग के अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी की नियमित रिक्त पदों के लिए नई विज्ञापन जारी की गई है जिसके लिए छत्तीसगढ के युवाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित की गई है संबंधित पद के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 27 जुलाई 2023 और अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 तक रखी गई है योग्यता / पद / पदों की संख्या / चयन प्रक्रिया / सैलरी जैसे संपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देखने को मिलेगा ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2023 Details :-

विभाग का नाम :-कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
भर्ती /परीक्षा का नाम :-मेरिट आधार पर (सीधी भर्ती)
आवेदन का माध्यम :-ऑनलाइन
नौकरी का स्थान :-छ गढ़ (दुर्ग)

स्वास्थ्य विभाग में भर्ती की पद एवं पदों की संख्या –

पद नाम पदों की संख्या
ड्रेसर – 01  13 पद 
ड्रेसर – 02 06 पद 
OPD अटेंडेंट  05 पद 
भृत्य (चतुर्थ श्रेणी)  08 पद 
भृत्य / वार्ड व्वाय   11 पद 
आया  26 पद 
स्वीपर  11 पद 
चौकीदार  08 पद 

इन्हें भी देखें – छात्रावास अधीक्षक कैसे बने ?

शैक्षणिक योग्यता :-

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग भर्ती : 5 वी , 8 वी ,10 वी और 12 वी वालें करें आवेदन अंतिम तिथि - 10 /08 /2023

आयु सीमा :-

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए, आयु संबन्धित छुट के लिए निचे दिए गए  नोटिफ़िकेशन का अवलोकन जरुर करें ।

नोट :-आयु की गणना 01 जनवरी 2023 से किया जाएगा ।

वेतनमान

स्वास्थ्य विभाग सैलरी निम्न अनुसार मिलेगा –

पद नाम सैलरी
ड्रेसर – 01  19500/- से 62000/-
ड्रेसर – 02 18000/- से 56900/-
OPD अटेंडेंट  15600/- से 49400/-
भृत्य (चतुर्थ श्रेणी)  15600/- से 49400/-
भृत्य / वार्ड व्वाय   15600/- से 49400/-
आया  15600/- से 49400/-
स्वीपर  15600/- से 49400/-
चौकीदार  15600/- से 49400/-

आवेदन फीस :-

स्वास्थ्य विभाग ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा |

जाति (वर्ग)   फीस  
सामान्य वर्ग 
 अन्य पिछड़ा वर्ग  
अनु. जाति / अनु.जनजाति   

CG Health Vacancy : आवेदन कैसे करे : –

स्वास्थ्य विभाग ऑनलाइन फॉर्म 2023, के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले दुर्ग जिले की मुख्य वेबसाइड durg.gov.in सर्च करें |

फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें - ऑनलाइन फॉर्म

नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल आई डी डाले और OTP पर क्लिक करें |

पूरा आवेदन भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें और प्रिंट आउट निकलकर हस्ताक्षर करके अपलोड के बटन पर क्लिक कर स्वास्थ्य विभाग ऑनलाइन फॉर्म को अंतिम submit करें और प्रिंट आउट को अपने पास रखें |

आवश्यक दस्तावेज –

  • रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना चाहिए |
  • पांचवी की मार्कशीट
  • आठवी की मार्कशीट
  • पांचवी की मार्कशीट
  • बारहवी की मार्कशीट
  • पैरामेडिकल कोर्स की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पास पोर्ट फोटो
  • हस्ताक्षर (स्व सत्यापित)
  • आधार कार्ड
  • अनुभव है तो जरुर डाले |

विभाग के महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण :-

आवेदन की प्रारंभिक तिथि –27 / 07 / 2023 
आवेदन की अंतिम तिथि – 10 / 08 / 2023
आवेदन का माध्यम :-ऑनलाइन
 पीडीएफ़ डाउनलोड –Click Here
 व्हाट्सअप से जुड़े Click Here
पात्र -अपात्र सूची –coming soon ..
Online Link  –Click Here

चयन प्रक्रिया :-

CG Health Department Vacancy 2023 में निकली ड्रेसर ,भृत्य , वार्ड व्वाय,आया, स्वीपर,चौकीदार और OPD अटेंडेंट  के लिए शैक्षणिक योग्यता, अनुभव इन्ही आधार पर मेरिट सूची जारी की जाएगी अतः इन विभिन्न पदों के लिए चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा ।

e rojgar
नयी -नयी सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए हमारे whatsApp Group को जरुर ज्वाइन करें |

मन की बातें –

  • तृतीया चतुर्थी श्रेणी 2023 न्यू वैकेंसी दुर्ग स्वास्थ्य विभाग के लिए आवेदन कैसे करें ?

    स्वास्थ्य विभाग दुर्ग ऑनलाइन फॉर्म 2023, के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले दुर्ग जिले की मुख्य वेबसाइड govthealth.cg.gov.in सर्च करें और ऑनलाइन आवेदन करें |

  • स्वास्थ्य विभाग दुर्ग में कितने पद निकली हुई है ?

    स्वास्थ्य विभाग दुर्ग अभी कुल 88 पद निकली हुई है |

Leave a Comment

error: Content is protected !!