अमीन पटवारी कैसे बने ? कार्य,योग्यता,सैलरी, सिलेबस सभी जानकारी | Amin patwari kaise bane

By Loman Kumar

Published On:

Amin Patwari kaise bane
Follow Us

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम Amin patwari Kaise bane, अमीन पटवारी बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए एवं सैलरी, सिलेबस और चयन प्रक्रिया जैसे सभी जानकारी आपको इस लेख से जानने को मिलेगा इसलिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़े क्योंकि हमने इस लेख के माध्यम से आपको Amin patwari Kya hota hai ? , Amin patwari Kaise Bane ?, Amin Patwari Salary और Amin patwari syllabus जैसे संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से जानने को मिलेगा तो चलिए जानते है की अमीन पटवारी क्या होता है ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

1. Amin Patwari Kya Hota Hai ?

अमीन पटवारी, जल संसाधन एवं जल संग्रहण विभाग में आने वाला एक तृतीय श्रेणी का पद है। इसे अंग्रेज़ी में Field Officer” (सर्वेयर) कहा जाता है। और यह पद राज्य सरकार के अधीन होता है।

2. अमीन पटवारी को और क्या नाम से जानते है –

अमीन पटवारी को अंग्रेज़ी में “Field Officer” या “Land Record Officer” कहा जा सकता है। हालाँकि, चाहें तो “Patwari” या “Amin” शब्द को भी सीधे अंग्रेज़ी में प्रयोग किया जा सकता है।

3. Amin Patwari kaise bane

अमीन पटवारी (Amin Patwari) बनने के लिए कुछ आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए ।

  1. शैक्षणिक योग्यता : – आम तौर पर अमीन पटवारी बनने के लिए कम से कम 12वीं पास (किसी भी स्ट्रीम से) होना आवश्यक होता है।
  2. उम्र (आयुसीमा) : – अमीन पटवारी भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए यहां पर राज्य के निवासियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाती है।
  3. जैसे – OBC (नॉन क्रीमी लेयर) एवं SC वर्ग को – 3से 5 वर्ष और ST वर्ग – 5 से 10 वर्ष की l

4. अमीन पटवारी भर्ती प्रक्रिया –

छत्तीसगढ़ में अमीन पटवारी की भर्ती व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Vyapam) द्वारा कराई जाती है।

  • इसके लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाते हैं।
  • इसके बाद एक लिखित परीक्षा होती है, जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाते हैं (150 अंक, समय 150 मिनट)।
  • परीक्षा परिणाम और मेरिट सूची के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाती है।

5. आवेदन शुल्क –

Amin Patwari भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग राज्यों में अलग अलग हो सकता है अगर हम बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां पर लगभग Sc और St वर्ग के लिए 200/- और obc तथा General वर्ग के लिए 250 तक लग सकता है ।

6. अमीन पटवारी सिलेबस pdf download –

अमीन पटवारी भर्ती परीक्षा में सामान्य अध्ययन से प्रश्न पूछा जा सकता है।

परीक्षा एक चरणों में होगी जो कि वस्तुनिष्ठ प्रकार के होगी।

कुल अंक – 150

विषयअंक
कंप्यूटर सम्बंधित सामान्य ज्ञान 20
हिंदी व्याकरण सहित 10
General English With Grammer10
गणित 30
सामान्य मानसिक योग्यता एवं सामान्य ज्ञान 50
सामान्य घटना खेल कूद 15
छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी 15

इन्हें भी देखें –

prayogshala paricharak syllabus in hindiअमीन पटवारी कैसे बने ? कार्य,योग्यता,सैलरी, सिलेबस सभी जानकारी | Amin patwari kaise bane

7. चयन प्रक्रिया –

अमीन पटवारी भर्ती प्रक्रिया अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है किन्तु छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो आने वाली भर्ती की प्रक्रिया व्यापम के माध्यम से होना है जिसके लिए आपको  लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के बाद मेरिट के आधार पर आपको चयनित किया जाएगा।

8. अमीन पटवारी सैलरी –

  • प्रारंभिक मासिक वेतन लगभग ₹23,000 से ₹25,000 तक होता है।
  • इसके अलावा महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते राज्य सरकार द्वारा दिए जाते हैं।
  • पहले तीन साल तक क्रमशः 70%, 80% और 90% वेतन मिलता है।
  • तीन वर्ष की सेवा पूर्ण होने के बाद ही पूरा वेतनमान प्रदान किया जाता है।

9. अमीन पटवारी के कार्य –

अमीन पटवारी को मुख्य रूप से सिंचाई से जुड़े रूट लेवल पर कार्य करना होता है। इनके कार्यों में शामिल हैं:

  • विभाग के अधीन आने वाले जलाशय, डैम, परियोजनाएं और बैराज आदि की निगरानी करना।
  • बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसानों की क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट विभाग को देना, ताकि किसानों को मुआवजा मिल सके।

कई लोग यह समझते हैं कि अमीन पटवारी और राजस्व पटवारी (Revenue Patwari) एक ही पद है, लेकिन यह गलत है।
दोनों पद अलग-अलग विभागों में होते हैं और इनके कार्य भी पूरी तरह भिन्न होते हैं।

10. Conclusion

आपने इस आर्टिकल में जाना कि - Amin Patwari Kaise Bane, (अमीन पटवारी कैसे बने) Amin Patwari Syllabus, (अमीन पटवारी सिलेबस) अमीन पटवारी की सैलरी क्या होती है, अमीन पटवारी बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ,  जैसे सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल से जानने को मिला होगा | आप हमारे whatsapp से भी जुड़ सकते है जिससे की इसी तरह की ज्ञानवर्धक जानकारी मिलते रहे !    आपने अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद !

Loman Kumar

नमस्ते ! मेरा नाम लोमन कुमार है | मै पिछले 4 सालों से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ | मै रोजगार समाचार, सामान्य ज्ञान , करेंट अफेयर्स , जॉब्स प्रोफाइल और फ्री नोट्स  की  जानकारी आसान भाषा में निरंतर देने का प्रयास करता हूँ,अतः लोगो को सही और सटीक जानकारी देना ही मेरा उद्देश्य है !

Leave a Comment